कोंकणी भाषा-संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली सरकार की बड़ी पहल, अकादमी की स्थापना की
सीएम अरविंद केजरीवल (Photo Credits Delhi Govt)

दिल्ली सरकार ने आज कैबिनेट बैठक में कोंकणी अकादमी की स्थापना को मंजूरी दे दी है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कोंकणी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा के लिए यह कदम उठाया गया है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नेतृत्व में कला, संस्कृति और भाषा विभाग के तहत यह अकादमी स्थापित की जाएगी. इसके माध्यम से दिल्लीवासियों को कोंकणी की समृद्ध संस्कृति, भाषा, साहित्य और लोककलाओं से रू-ब-रू होने का अवसर मिलेगा. इस नवस्थापित कोंकणी अकादमी को जल्द ही सभी आवश्यक बुनियादी ढांचे के साथ एक कार्यालय स्थान आवंटित किया जाएगा.

उपमुख्यमंत्री सह कला, संस्कृति और भाषा विभाग के मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हरेक भारतीय के दिल में गोवा का एक विशेष स्थान है.  दिल्ली सरकार की कोंकणी अकादमी राजधानी में कोंकणी संस्कृति को इसके प्रामाणिक रूप में सामने लाएगी. दिल्ली सरकार ने कला, संस्कृति और भाषा विभाग के तहत 2019 में 14 नई भाषा अकादमियों का गठन किया था. देश की राजधानी होने के नाते दिल्ली में देश की समस्त विविध संस्कृतियों का मेलजोल दिखता है.  इन भाषा अकादमियों का उद्देश्य केवल उस भाषा के बोलने वालों के हितों तक नहीं बल्कि उसे व्यापक दर्शकों तक पहुंचना भी है। इसलिए दिल्ली में किसी भाषा विशेष के बोलने वालों की संख्या की परवाह किए बिना दिल्ली सरकार ने देश की सांस्कृतिक विविधता को सामने लाने के लिए इन भाषा अकादमियों की स्थापना की है. यह भी पढ़े: शिक्षा है आप सरकार की प्राथमिकता, विधायक आतिशी ने अपने क्षेत्र कालकाजी की बच्चियों को बांटे स्मार्टफोन

दिल्ली में रहने वाले सभी भाषा-भाषियों को अपनी संस्कृति का सम्मान करके उन्हें सम्मान, अपनापन और पहचान की भावना प्रदान करना दिल्ली सरकार अपना फर्ज समझती है. पहले चरण में कई भाषाओं को शामिल किया गया था तथा कुछ महत्वपूर्ण भाषाओं को अगले चरण में शामिल करने की आवश्यकता है। कोंकणी भाषा भारत के सांस्कृतिक इतिहास का एक बहुत ही रोचक और गतिशील अंग है। दिल्ली सरकार ने हाल ही में तमिल संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देने के लिए तमिल अकादमी का भी गठन किया है.

कोंकणी अकादमी के तहत पुरस्कार, उत्सव और भाषा पाठ्यक्रम :

दिल्ली सरकार के कला, संस्कृति और भाषा विभाग ने फैसला किया है कि कोंकणी अकादमी के माध्यम से कोंकणी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न पुरस्कार प्रारंभ किए जाएंगे. इस अकादमी के माध्यम से भाषाई पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे। साथ ही, कोंकणी भाषी लोगों के लिए सांस्कृतिक उत्सवों का आयोजन भी किया जाएगा.