Delhi Fog: दिल्ली में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम, ठंड ने भी बढ़ा रखी है मुश्किलें
दिल्ली में घना कोहरा (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 11 फरवरी 2021. राजधानी दिल्ली सहित उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से बारिश और कोहरा (Delhi Fog) देखने को मिल रहा है. ठंड से परेशान दिल्लीवासियों की कोहरे ने भी मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. दिल्ली के कई इलाकों में आज भी घना कोहरा देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अभी तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस है.

बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई ने दिल्ली के सिंघु बॉर्डर में घना कोहरे का वीडियो साझा किया है. हालांकि दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा साफ देखा जा सकता है.इससे पहले मौसम विभाग ने बुधवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा सहित चंडीगढ़ में 11 और 12 फरवरी के दिन घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया था. आईएमडी के अनुसार दिल्ली में अभी तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस है. यह भी पढ़ें-Delhi Fog: घने कोहरे के कारण दिल्ली में विजिबिलिटी कम, ठंड ने भी बढ़ाई है मुश्किलें

दिल्ली में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम, देखें वीडियो-

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में इससे पहले कुछ जगहों पर दृश्यता घटकर शून्य रही थी. इसके साथ ही न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जो कि सामान्य से एक डिग्री कम था. कोहरे सहित दिल्ली में वायु गुणवत्ता भी खराब श्रेणी में है. जिससे दिल्ली वालों को काफी परेशानी हो रही है.