देश की राजधानी दिल्ली के विकास भवन की छठी मंजिल पर भीषण आग लगने की खबर आ रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह भीषण आग विकास भवन के छठी मंजिल पर लगी है. फायर ब्रिगेड को आग लगने की खबर तकरीबन 12 बजकर 10 मिनट पर दमकल को मिली. वहीं इस घटना के बाद फायरब्रिगेड की टीम को घटनास्थल पर भेज दिया गया है. फिलहाल आग लगने की वजह शॉट शर्किट कोई वजह सामने नहीं आई है. वहीं इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
वहीं कुछ दिनों पहले दिल्ली के सीजीओ कॉम्प्लेक्स के पंडित दीनदयाल अंत्योदय भवन में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया था. आग पंडित दीनदयाल अंत्योदया भवन के पांचवीं मंजिल पर लगी थी. आग पार काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 24 गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी. सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सरकारी भवन में कई मंत्रालयों को दफ्तर हैं.
Delhi: Fire has broken out on the 6th floor of Vikas Bhawan due to a short circuit. 3 fire tenders are present at the spot. More details awaited.
— ANI (@ANI) March 11, 2019
यह भी पढ़ें:- वो 3 नेता जो देश का अगला पीएम बनाने में निभा सकते हैं अहम भूमिका, बीजेपी-कांग्रेस दोनों को पड़ सकती हैं इनकी जरुरत
गौरतलब हो कि पिछले महीने दिल्ली के करोलबाग स्थित एक चार मंजिला होटल में मंगलवार तड़के भीषण आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई थी. इनमें वे दो लोग भी शामिल हैं जो अपनी जान बचाने के लिए इमारत से कूद गए थे. वहीं मृतकों में एक बच्चा भी शामिल था. इस हादसे में 35 लोग घायल भी हुए थे.