दिल्ली: अनाज मंडी में लगी भीषण आग में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 43, पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम केजरीवाल ने जताया दुख
देश की राजधानी दिल्ली में रानी झांसी रोड़ पर स्थित अनाज मंडी में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक इमारत में भीषण आग लग गई. हादसे में अब तक 43 लोगों की मौत हो गई है. आग लगने की इस भीषण दुर्घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में रानी झांसी रोड़ (Rani Jhansi Road) पर स्थित अनाज मंडी (Anaj Mandi) में रविवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक इमारत में भीषण आग लग गई. आग लगने की इस भीषण घटना (Delhi Fire Incident) में मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक, हादसे में मरनेवालों का आंकड़ा बढ़कर 43 (43 People Died) हो गया है. भीषण आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां (Fire Tenders) पहुंची और आग पर काबू पाने की मशक्कत में जुट गई, लेकिन इस भीषण आग में झुलसकर अब तक 43 लोगों के मरने की खबर है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, जिनमें 15 लोगों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल यानी एनडीआरएफ (NDRF) की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची और राहत-बचाव के कार्य में जुट गई है.
घटना स्थल पर पहुंची NDRF की टीम
शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से इस इमारत में आग लगी. हालांकि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है और इस इमारत में फंसे लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है. आग लगने की इस भीषण घटना पर ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि रानी झांसी रोड़ पर स्थित दिल्ली की अनाज मंडी में आग बहुत भीषण है. मेरी सांत्वना उन लोगों के साथ है जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है. अधिकारी त्रासदी स्थल पर हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने जताया हादसे पर दुख
वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख जताया है. अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है कि जिन लोगों ने अपने परिवार के लोगों को खोया है, उनके साथ मेरी सांत्वना है. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि संबंधित अधिकारियों को तत्काल आधार पर हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं.
अमित शाह ने जताया हादसे पर दुख
पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा की राहत-बचाव कार्य जोरों पर है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. यह भी पढ़ें: दिल्ली: अनाज मंडी इलाके में भीषण आग, 35 लोगों की मौत- कई अभी भी फंसे
सीएम अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
बता दें कि इस हादसे में अब तक 43 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से 34 लोगों की मौत एलएनजेपी अस्पताल में हुई, जबकि नौ लोगों ने लेडी हर्डिंग अस्पताल में आखिरी सांस ली. जानकारी के अनुसार, आग में झुलसने के कारण कई लोग 50 फीसदी से ज्यादा जल चुके हैं. इन घायलों को इलाज के लिए आरएमएल, एलएनजेपी, हिंदू राव और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.