नई दिल्ली, 7 अक्टूबर : दिल्ली के आबकारी नीति घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) तीन राज्यों के 35 ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है. ईडी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली, पंजाब और आंध्र प्रदेश में शुक्रवार तड़के शुरू हुई छापेमारी जारी है. केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में एक आरोपी समीर महेंद्रू से पूछताछ के दौरान उन्हें इस मामले में पंजाब और आंध्र प्रदेश के कनेक्शन का पता चला.
हैदराबाद में और भी टीमें घोटाले में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल कुछ निर्माताओं और व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. महेंद्रू को पहले ईडी ने गिरफ्तार किया था. यह आबकारी नीति घोटाले में दूसरी गिरफ्तारी और ईडी द्वारा पहली गिरफ्तारी थी. इस मामले पर टिप्पणी करने के लिए ईडी का कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं था. यह भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी और कृष्ण जन्मभूमि मंदिर को लेकर संत समाज की अहम बैठक आज
यह तीसरी बार है जब केंद्रीय एजेंसी आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में छापेमारी कर रही हैं. यह अब तक करीब 100 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. अब, जांच एजेंसी मनी लॉन्ड्रिंग में मनी ट्रेल को खत्म करने के लिए दस्तावेजी और डिजिटल साक्ष्य एकत्र कर रही है. ईडी काले धन की परतें खोलने की कोशिश कर मामला उलझाने की कोशिश में लगी है.