Delhi liquor Scam: ED आज सिसोदिया और उनके पीए से आमने-सामने बैठाकर कर सकती है पूछताछ!

आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के निजी सहायक (पीए) देवेंद्र शर्मा के दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में शामिल होने की शनिवार को संभावना है.

Manish Sisodia

नई दिल्ली, 18 मार्च : आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के निजी सहायक (पीए) देवेंद्र शर्मा के दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच में शामिल होने की शनिवार को संभावना है. ऐसी संभावनाएं भी हैं कि शर्मा का सामना सिसोदिया से हो सकता है. ईडी ने उन्हें शुक्रवार को तलब किया था. ईडी को मामले में सिसोदिया की पांच दिन की और हिरासत मिल चुकी है. ईडी ने पहले अदालत को बताया था कि पूछताछ के दौरान पूर्व सचिव सी. अरविंद, आबकारी सचिव अरावा गोपी कृष्णा और संजय गोयल का आमना-सामना कराया गया.

ईडी ने सिसोदिया की और कस्टोडियल रिमांड मांगते हुए कहा कि सी. अरविंद से दोबारा आमना-सामना कराना है. उनके अलावा ईडी गवाह दिनेश अरोड़ा और आरोपी अमित अरोड़ा से भी पूछताछ करना चाहती है. ईडी ने कहा है कि उसने भारी मात्रा में क्लाउड डेटा बरामद किया है, जिसकी वह जांच कर रहा है. यह भी पढ़ें : Versova-Bandra Sea Link: उच्चतम न्यायालय ने पर्यावरण मंजूरी के खिलाफ एनजीटी की सुनवाई पर रोक लगाई

इसके अलावा एजेंसी को उन सभी आरोपियों के मोबाइल फोन के बारे में भी जानकारी लेनी थी जो गायब हो गए थे. ईडी ने अब तक इस मामले में दो चार्जशीट दाखिल की हैं - एक चार्जशीट और एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट. वह मामले में दूसरा पूरक आरोप पत्र दायर करने के लिए तैयार है.

Share Now

\