कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने स्पेशल ट्रेनें शुरू कर दी हैं. इस बीच यात्रियों की सहूलियत के लिए दिल्ली में स्टेशन पर ही DTC की बसें तैनात की गई हैं हालांकि ये बसें सिर्फ बॉर्डर तक का ही सफर करा रही हैं. दरअसल ट्रेन शुरू होने के बाद दिल्ली में चिंताजनक तस्वीर सामने आई थी, संसाधन न होने की वजह से यात्री बेबस थे. घंटों स्टेशन के बाहर लोग खड़े थे. दिल्ली पुहंचने के बाद भी यात्री अपने घर नहीं पहुंच पा रहे थे, इसके लिए दिल्ली सरकार ने स्टेशन पर डीटीसी बसों का इंतजाम किया गया है.
लॉकडाउन के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले रेल यात्रियों के लिए दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने बस शटल सेवा शुरू की है. शिवाजी स्टेडियम और अंबेडकर स्टेडियम में यात्रियों को उतारा जा रहा है, जहां से उन्हें परिवहन में और बदलाव किया जा रहा है. यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच मजदूरों की पैदल यात्रा जारी, देश के अलग-अलग हिस्सों से सिर पर गृहस्थी डाले श्रमिक लौट रहे अपने घर.
स्पेशल ट्रेन के यात्रियों के लिए DTC बसें-
The services started yesterday. We have made 29 trips today so far and cleared the passengers of 2 trains. 7 more trains are scheduled to arrive. 21 buses are parked here: GK Sharma, Senior Manager, Delhi Transport Corporation (DTC) https://t.co/4UmvShGQ24 pic.twitter.com/6jskVXxU8N
— ANI (@ANI) May 15, 2020
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के वरिष्ठ प्रबंधक जीके शर्मा ने कहा, डीटीसी की सेवाएं कल शुरू हुईं, हमने आज तक 29 ट्रिप की हैं और 2 ट्रेनों के यात्रियों को पहुंचाया है. 7 और ट्रेनें आने वाली हैं. यहां 21 बसें खड़ी हैं.
बता दें कि कोरोना संकट काल में लोगों को राहत पहुंचाने के लिए रेलवे की ओर से 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. देश के अलग-अलग शहरों से पंद्रह स्पेशल ट्रेनें दिल्ली को जोड़ रही हैं. लेकिन इस बीच यात्रा के बाद घर तक पहुंचने के लिए लोगों को अभी भी संघर्ष करना पड़ रहा है. अभी कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं चल रहा है.