Delhi: आज से खुल गए लक्ष्मी नगर समेत कई बाजार, COVID नियमों का उल्लंघन करने पर DDMA ने किया था बंद
बाजार | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का लक्ष्मीनगर बाजार (Laxmi Nagar Market) शनिवार से खरीदारी के लिए फिर से खुल गया है. व्यापारियों से कोविड उपयुक्त व्यवहार (COVID-appropriate Behaviour) का आश्वासन मिलने के बाद DDMA ने बंद किये बाजारों को दोबारा से खोलने की अनुमति दी है. DDMA ने अपने आदेश में कहा है कि DDMA शहर में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और आगे कोविड अनुरूप व्यवहार न पालन नहीं हुआ तो दोबारा से इस तरह की कार्रवाई की जाएगी. Weather Update: दिल्ली में बारिश ने दिलाई लू से राहत लेकिन अभी सताएगी गर्मी, 7 जुलाई तक मानसून का नो चांस.

DDMA ने अधिकारियों को क्षेत्र में एक मोबाइल टेस्टिंग वैन लगाने, दुकानदारों, विक्रेताओं के लिए टीकाकरण अभियान आयोजित करने और बाजार में कड़ी निगरानी रखने का भी निर्देश दिया है. इससे पहले DDMA ने कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए 5 जुलाई तक बंद करने का आदेश दिया था.

जिलाधिकारी ने व्यापारियों के साथ बैठक कर बाजार खोलने के लिए मंजूरी दी. कोरोना नियमों के तहत व्यापारियों को बाजार खोलने का आदेश दिया गया है. वहीं व्यापारियों ने जिलाधिकारी से विकास मार्ग से लक्ष्मी नगर मुख्य बाजार में जाने वाले रास्ते पर बैरिकेड लगाने की मांग की, जिससे बाजार में ज्यादा भीड़ ना हो.

आज से खुल गए दिल्ली के ये बाजार 

बता दें कि बीते मंगलवार को पूर्वी जिलाधिकारी के निर्देश पर लक्ष्मी नगर बाजार को पांच जुलाई रात 10 बजे तक बंद करने का आदेश दे दिया था. लक्ष्मी नगर बाजार में कोविड नियमों का उल्लंघन हो रहा था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई थी. इसके चलते लक्ष्मी नगर मुख्य बाजार व आस-पास के लगने वाले मंगल बाजार, जगतराम पार्क, सुभाष चौक बाजार बंद कर दिए गए थे.

शुक्रवार को डीडीएमए (पूर्व) की एक बैठक हुई, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. इस पहलू पर बैठक में विचार-विमर्श के बाद और दिल्ली पुलिस, एमसीडी और मार्केट एसोसिएशन के आश्वासन के आधार पर, डीडीएमए ने सहमति व्यक्त की कि मुख्य बाजार, लक्ष्मी नगर विकास मार्ग से लवली पब्लिक स्कूल, किशन कुंज और इसके आसपास के बाजारों जैसे मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क आदि को शनिवार से खोने की अनुमति दे दी.