Weather Update: दिल्ली में बारिश ने दिलाई लू से राहत लेकिन अभी सताएगी गर्मी, 7 जुलाई तक मानसून का नो चांस
गर्मी | प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार शाम को हुई बारिश और हवाओं से लोगों को भीषण उमस और लू (Heat wave) से मामूली राहत मिली है, लेकिन दिल्ली वासियों को गर्मी से राहत के लिए अभी मानसून (Monsoon) का इंतजार करना होगा. दिल्ली सहित समूचा उत्तर भारत इन दिनों से भीषण गर्मी का सामना कर रहा है. शुक्रवार शाम हुई बारिश ने दिल्लीवासियों को लू के खतरे से तो बचा लिया है लेकिन दिल्ली में अभी भयानक गर्मी जारी रहेगी.

बता दें कि मानसून सीजन में दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत गर्मी और लू से झुलस रहा है. दिन के साथ-साथ रात में भी जबरदस्त गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है. मानसून के आने तक गर्मी और उसम फिर से लोगों को परेशान करेगी. मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी में अगले 5 से 6 दिन तक मॉनसून आने की संभावना नहीं है.

मानसून में देरी है गर्मी की वजह 

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि दिल्ली में पड़ रही भयानक गर्मी की वजह मानसून में हो रही देरी है. अगले कुछ दिनों तक लोगों को 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का तापमान झेलना पड़ सकता है. मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा, '7 जुलाई तक मौसम और मानसून की स्थिति में बदलाव की संभावना नहीं है. 7 जुलाई के बाद की स्थिति के बारे में भी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.'

बता दें कि इससे पहले मौसम विज्ञान ने मध्य जून तक दिल्ली में मानसून के पहुंचने का अनुमान लगाया था. 12 से 15 जून तक मानसूनी वर्षा की संभावना भी जताई थी. आम तौर पर दिल्ली में 27 जून से मानसूनी बारिश शुरू हो जाती है, लेकिन इस साल ऐसा नहीं हुआ. दिल्लीवासियों के लिए मानसून का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार कि पूर्वी दिशा से आने वाली नमी वाली हवाओं को पाकिस्तान से आने वाली पश्चिमी हवाएं रोक रही रही हैं. इसलिए दिल्ली को मानसून के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. उत्तर भारत के राज्यों हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भी मानसून का इंतजार है. मानसून के आने तक यहां गर्मी लोगों को परेशान करेगी.