नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में सपनों का घर खरीदने का प्लान है तो ये खबर आपके लिए काम की है. दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) शनिवार (2 जनवरी) को हाउसिंग स्कीम (DDA Housing Scheme) लॉन्च करने जा रही है. DDA ज्यादातर हाई-इनकम ग्रुप (HIG) और मिडिल-इनकम ग्रुप (MIG) कैटेगरी में 1,354 फ्लैट्स की बिक्री के लिए हाउसिंग स्कीम लॉन्च कर रही है. स्कीम में आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोग डीडीए की वेबसाइट www.dda.org.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये फ्लैट द्वारका, मंगलापुरी, वसंत कुंज, जसोला और रोहिणी में है. 1,354 फ्लैट में से, द्वारका और वसंत कुंज में 230 (HIG) हैं, जसोला और द्वारका में 704 एमआईजी कैटेगरी के फ्लैट हैं. मंगलापुरी, द्वारका में 275 फ्लैट्स, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए रखे गए हैं. शेष रोहिणी में लो-इनकम ग्रुप कैटेगरी के फ्लैट हैं. जसोला में तीन बेडरूम वाले एचआईजी फ्लैट की कीमत 2 करोड़ रुपये है. Delhi Weather Update: कड़ाके की ठंड से ठिठुरी राजधानी दिल्ली, 1.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा सफदरगंज का तापमान.
बता दें कि डीडीए ने 2019 में 18,000 फ्लैटों को बिक्री के लिए रखा था. लेकिन उम्मीद के अनुसार प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण इसे घटाकर 10,294 कर दिया गया. एजेंसी को 45,012 आवेदन मिले, लेकिन वह केवल 8,438 ही बेच सकी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लगभग 6,000 फ्लैट वापस कर दिए गए हैं.