Delhi Coaching Centre Incident: दिल्ली में पिछले हफ्ते शनिवार को राजेंद्र नगर में स्थित राव कोचिंग सेंटर में घटित हादसे को लेकर सियासत तेज हो गई है. हादसे की असली जिम्मेदार कौन हैं. कोई अपनी जिम्मेदारी ले ही नहीं रहा है. सिर्फ बयानबाजी ही हो रही है. बीजेपी के नेताओं का जहाना कहना है कि हादसे के पिछले दिल्ली सरकार और एमसीडी जिम्मेदार हैं. क्योंकि सब कुछ आप के पास ही हैं. वहीं आप के नेताओं का कहना है कि एमसीडी जब तक बीजेपी के पास थी. उसने अपने कार्यकाल में कुछ किया ही नहीं.
बीजेपी और आप के बीच जारी बयान बाजी के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने लिखा कि आज 10 बजे दिल्ली कोचिंग सेंटर से जुड़ी एक बड़ी घोषणा करूंगी. यह भी पढ़े: Delhi Coaching Centre Deaths: 10-12 लोग अभी भी लापता, आंकड़े छुपा रही है सरकार… सांसद पप्पू यादव का बड़ा दावा
यहां पढ़े ट्वीट:
Delhi Minister Atishi to make an announcement related to coaching centres, today. pic.twitter.com/ljo4spjeRW
— ANI (@ANI) July 31, 2024
दरअसल दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित राव कोचिंग में भारी बारिश के बीच बसमेंट की लायब्रेरी में अचानक से पानी भर जाने से 3 छात्रों की मौत हो गई. जान गावानें वाले तीनों छात्र दिल्ली में IAS की तैयारी कर रहे थे.