नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सोमवार से दिल्ली के सभी बॉर्डर खोल दिए जाएंगे. सीएम केजरीवाल ने सोमवार से दिल्ली से जुड़ी सभी सीमाओं (Delhi Border) को फिर से खोलने का फैसला लिया है. सोमवार से उत्तर प्रदेश और हरियाणा से जुड़ी सीमाएं लोगों की आवाजाही के लिए खोल दी जाएंगी. सीएम ने कहा कि कल यानी 8 जून से दिल्ली में सभी रेस्टोरेंट, मॉल और धार्मिक स्थल खुलेंगे. हालांकि दिल्ली में होटल और बैंक्वेट हॉल बंद रहेंगे.
सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में मौजूद दिल्ली सरकार के सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों में सिर्फ दिल्ली के लोगों का इलाज होगा. वहीं केंद्र सरकार के हॉस्पिटल सभी के लिए खुले होंगे. यह भी पढ़ें- Coronavirus Pandemic: कोरोना टेस्ट करवाने और हॉस्पिटल में बेड ढूंढने के लिए मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम सहित देश के कई हिस्सों में लोगों को करना पड़ रहा है संघर्ष.
8 जून से मिलेगी कई छूट-
Hotels and banquet halls to remain closed in Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal https://t.co/X0A2bw9fa8
— ANI (@ANI) June 7, 2020
सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले हफ्ते हमने दिल्ली के लोगों को पूछा था कि क्या दिल्ली के अस्पताल सभी राज्य के लिए खुलने चाहिए? 90 फीसदी लोगो का कहना है कि जब तक कोरोना है तब तक दिल्ली के अस्पताल दिल्ली के लोगों के लिए ही आरक्षित होने चाहिए. अपने राज्य में कोरना की स्थिति देखने के लिए यहां क्लिक करें.
राजधानी दिल्ली की तो यहां कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 27 हजार के पार हो गए हैं. शनिवार शाम को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में यहां 1,320 नए मरीज सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,654 हो गई. दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अब तक 10,664 लोग ठीक हो चुके हैं. दिल्ली में इस महामारी से अब तक 761 लोगों की मौत हो चुकी है.