दिल्ली: सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ने पर भड़के अरविंद केजरीवाल, कहा- नियमों का उल्लंघन हुआ तो पूरा एरिया कर देंगे सील

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब यदि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो हम पूरा एरिया सील कर देंगे. यदि दुकानों के सामने ऐसी स्थिति बनी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credit-ANI)

लॉकडाउन के तीसरे चरण (Lockdown 3.0) में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) की तरफ से राजधानी में कई छूट के ऐलान किए गए. छूट के कारण लॉकडाउन 3.0 के पहले ही दिन दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी. बड़ी संख्या में लोग शराब की दुकानों पर उमड़े जिसके कारण कई जगह भगदड़ की स्थिति तक बन गई. हालात काबू करने के लिए दिल्ली पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. कुछ स्थानों पर तो बेतहाशा भीड़ के चलते पुलिस ने शराब की दुकानों को खुलते ही बंद करा दिया. दिल्ली में ऐसी स्थिति बनने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जाहिर की.

सीएम केजरीवाल ने कहा कि अब यदि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो हम पूरा एरिया सील कर देंगे. यदि दुकानों के सामने ऐसी स्थिति बनी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह राजधानी में कुछ दुकानों के बाहर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया है, ऐसे मामले आने पर वे उन इलाकों से लॉकडाउन में दिए छूट के आदेश को वापस ले लेंगे और उस इलाके को सील कर दिया जाएगा. यह भी पढ़ें- कोरोना संकट: दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल के 8 जवान कोरोना पॉजिटिव, SSB में संक्रमितों की संख्या 13 हुई.

दिल्ली में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां-

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कुछ दुकानों के बाहर जिस तरह का दृश्य देखने को मिला वह दुर्भाग्यपूर्ण था. उन्होंने कहा कि दुकान मालिकों को खुद नियम पालन कराने की जिम्मेदारी लेनी होगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोगों को घरों से बाहर निकलने से पहले मास्क पहनना जरूरी है. हमने केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से छूट दी.

सीएम ने कहा, आज मुझे दुख हुआ कि लोगों ने कुछ दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. इस कारण वहां भगदड़ की स्थिति बन गई. इससे आपका ही नुकसान हुआ. यदि वहां किसी को भी कोरोना था तो वो आपको भी हो सकता है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से 3 चीजों को सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जब भी आप घर से बाहर जाते हैं तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, अपने हाथ को लगातार धोते और उसे सेनिटाइज करते रहे और इसके अलावा मास्क पहनकर निकलें. सीएम ने कहा, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. यह आपके परिवार की खुशी और दिल्ली के लोगों की सेहत के लिए कह रहा हूं.

Share Now

\