कोरोना संकट: दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल के 8 जवान कोरोना पॉजिटिव, SSB में संक्रमितों की संख्या 13 हुई
कोरोना से जंग (Photo Credit- Pixabay)

देश में कोरोना (Coronavirus) संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. सुरक्षाबल के जवान भी इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि दिल्ली में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के 8 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए. ANI के ट्वीट के मुताबिक सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) के 8 जवानों को दिल्ली में आज COVID-19 पॉजिटिव पाया गया है. इन जवानों को विभिन्न सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में तैनात किया गया था. इससे पहले SSB के 5 जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे. नए मामलों के साथ SSB में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13 हो गई है.

वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना संकट के बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के बाद अब सीमा सुरक्षा बल (BSF) के मुख्यालय की दो मंजिल को सील कर दिया गया है. यहां कार्यरत एक कर्मचारी में COVID-19 संक्रमण की पुष्टि होने के बाद मुख्यालय के दो फ्लोर को सील करने का निर्णय लिया गया है. यह भी पढ़ें- लॉकडाउन: शराब ने करवाया बवाल, सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार होता देख दिल्ली पुलिस ने संभाला मोर्चा.

SSB के 8 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए-

बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी चपेट में सुरक्षाकर्मी भी आ गए हैं. इससे पहले रविवार को CRPF के मुख्‍यालय को सील कर दिया गया था. सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी के निजी कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यालय को सील करने का फैसला किया गया था.

राजधानी दिल्ली में COVID-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्‍या 4,549 हो गई है. यहां 1,362 मरीजों को इलाज के बाद डिस्‍चार्ज किया जा चुका है. 64 लोगों की COVID-19 के चलते मौत हो चुकी है. रविवार को 427 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई जो एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. राजधानी में लॉकडाउन 3.0 लागू हो गया है.