दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल को कॉल पर मिली हमले की धमकी, इससे पहले आया था बेटी को किडनैप करने का ई-मेल
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credit-Facebook)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला करने की धमकी दी गई है. यह धमकी कॉल के जरिए उनके सुरक्षा अधिकारी को मिली है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police)ने बताया कि सीएम केजरीवाल के पर्सनल सिक्यूरिटी ऑफिसर (PSO) ने पुलिस को सूचना दी है कि एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने कहा कि वह विकासपुरी में रहता है और दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला कर सकता है.  मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जांचकर्ताओं का कहना है कि जिस शख्स ने कॉल किया था और जिस नंबर से कॉल किया था उसकी अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है क्योंकि कोई कॉलर आईडी इंस्टॉल नहीं था.

बता दें कि इससे पहले 9 जनवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी का अपहरण करने की धमकी भरा ईमेल मिला था. शिकायत पर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने ईमेल भेजने वाले को रायबरेली से गिरफ्तार कर लिया था. विकास मूल रूप से बिहार के मोतीहारी का रहने वाला था, उसे पुलिस ने रायबरेली से हिरासत में लिया था. बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में रहकर एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहा था. उसने अपने पर्सनल मेल से अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक ई-मेल पर धमकी भेजी थी. जिसमें अरविंद केजरीवाल को कहा गया था कि अपनी बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो. हम उसे अगवा कर लेंगे.

जांच में पता चला कि धमकी भरा मेल करने वाला यह छात्र दिल्ली सरकार से असंतुष्ट था, इसलिए प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने को उसने यह ई-मेल किया  थी. आरोपित के पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है, जिससे उसने सीएम को ई-मेल भेजा था. यह भी पढ़ें- भगवंत मान ने अपनी मां की सलाह पर छोड़ी शराब, अरविंद केजरीवाल ने कहा- आपने मेरा दिल जीत लिया

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब अरविंद केजरीवाल को इस तरह की धमकी दी गई हो, इससे पहले भी उन्हें धमकियां मिलती रही हैं. साथ ही उन पर भी कई बार हमला भी किया जा चुका है. अप्रैल, 2016 में दिल्ली सचिवालय में ही पत्रकार वार्ता के दौरान उन पर जूता फेंका गया था. जूता फेंकने वाला आम आदमी सेना का कार्यकर्ता वेदप्रकाश शर्मा था. इसके अलावा फरवरी, 2016 में ही पंजाब के लुधियाना में अरविंद केजरीवाल की कार पर कुछ लोगों ने लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया था, जिससे कार का सामने वाला शीशा टूट गया था. इतना ही नहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल के साथ स्याही फेंकना और थप्पड़ मारने की घटनाएं भी हो चुकी है.