Delhi Chalo Protest: दिल्ली बॉर्डर पर किसानों और पुलिस में दंगल, कहीं आंसू गैस के गोले दागे तो कहीं पर हुई झड़प (Watch Video)

पंजाब और हरियाणा (Haryana and Punjab) के हजारों प्रदर्शनकारी किसान (Farmers) दिल्ली की तरफ निकल चुके हैं. उन्हें रोकने के लिए पुलिसबल दिल्ली सीमा पर तैनात है. किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए पुलिस वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले दाग रही है. किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बल सिंघु बॉर्डर पर आंसू गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद भीड़ पीछे हटने का नाम ले रही है. किसानों और सुरक्षा बलों की टिकरी बॉर्डर पर झड़प हुई. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से 9 स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में तब्दील करने की अनुमति मांगी. जबकि किसान अपनी मांग को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं है.

किसान आंदोलन का दृश्य ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली:- पंजाब और हरियाणा (Haryana and Punjab) के हजारों प्रदर्शनकारी किसान (Farmers) दिल्ली की तरफ निकल चुके हैं. उन्हें रोकने के लिए पुलिसबल दिल्ली सीमा पर तैनात है. किसानों को दिल्ली में आने से रोकने के लिए पुलिस वाटर कैनन और आंसू गैस के गोले दाग रही है. किसानों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बल सिंघु बॉर्डर पर आंसू गैस का इस्तेमाल कर रहे हैं. लेकिन उसके बावजूद भीड़ पीछे हटने का नाम ले रही है. किसानों और सुरक्षा बलों की टिकरी बॉर्डर पर झड़प हुई. किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने दिल्ली सरकार से 9 स्टेडियमों को अस्थायी जेलों में तब्दील करने की अनुमति मांगी. जबकि किसान अपनी मांग को लेकर पीछे हटने को तैयार नहीं है.

बता दें कि सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और रेत से भरे ट्रक तथा पानी के टैंक भी वहां तैनात हैं. प्रदर्शनकारियों को शहर में प्रवेश करने से रोकने के लिए सिंघु बॉर्डर पर बाड़ लगाने के लिए कांटेदार तार का भी उपयोग किया जा रहा है. हरियाणा सरकार ने किसानों को प्रदर्शन के लिए एकत्रित होने से रोकने के लिए कई इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 भी लागू कर दी है. Delhi Chalo' Protest: दिल्ली में लंबी लड़ाई की तैयारी में किसान, 6 तक महीनों का राशन साथ लेकर निकलें.

आंसू गैस के गोले दागते पुलिसकर्मी 

किसानों और पुलिस के बीच झड़प का VIDEO:-

दिल्ली में घुसने की कोशिश करते किसान 

गौरतलब है कि किसानों ने गुरुवार को पंजाब-हरियाणा सीमा पर और फिर हरियाणा के भीतर कई स्थानों पर पुलिस बैरिकेड्स तोड़ा था, जिसके बाद उन पर आंसू गैस के गोले और पानी के बौछार किए गए थे. हरियाणा के जरिए मार्च करते हुए उन्हें स्थानीय किसानों का साथ मिला और वे भी भीड़ में शामिल हो गए. इसी बीच पंजाब के विधायक परमिंदर ढींडसा, सुखपाल खेरा और राजा वारिंग को पुलिस ने प्रतिबंधात्मक हिरासत में ले लिया है. (एजेंसी इनपुट)

Share Now

\