दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर होनेवाले परेड में CRPF की महिला बाइकर्स होगी शामिल, करेंगी डेयरडेविल स्टंट
स्टंट दिखाएंगी CRPF की महिला बाइकर्स, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

दिल्ली: इस बार गणतंत्र दिवस पर सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स की टीम राजपथ पर 26 जनवरी को परेड में अपनी शुरुआत करेंगी और डेयरडेविल स्टंट करेंगी. महिलाओं की 65 सदस्यीय टीम 90 मिनट से अधिक लंबी परेड के अंत में 350 सीसी की रॉयल एनफील्ड बुलेट पर अपनी कलाबाजी कौशल का प्रदर्शन करेगी. महानिरीक्षक मोसेस दिनाकरण ने बताया कि "यह पहली बार होगा कि महिला बाइकर्स गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनने जा रही हैं. इस दल की स्थापना साल 2014 में महिलाओं को सभी क्षेत्रों में समान भागीदारी देने के लिए की गई. इस दल को रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) इंस्पेक्टर सीमा नाग कमांड करेंगी. आरएएफ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशेष दंगा-रोधी लड़ाकू युनिट है, जो दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है, जिसके रैंक में लगभग 3.25 लाख कर्मचारी हैं.

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि, इस दस्ते के सदस्यों को विशेष रूप से सीआरपीएफ प्रशिक्षकों द्वारा चुना गया है,जो 25 से 30 आयु वर्ग में हैं. वे बल के विभिन्न मुकाबला रैंकों से लिए जाते हैं. महिला बाइकर्स टीम की एक अधिकारी ने कहा कि, 'उन्होंने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती समारोह में पिछले साल 31 अक्टूबर को गुजरात के केवडिया में प्रदर्शन किया था. इस कार्यक्रम में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लिया था.

देखें ट्वीट:

साल 1986 में CRPF ने एशिया क्षेत्र में पहली सशस्त्र महिला बटालियन को खड़ा किया था और वर्तमान में इसके 6 युनिट हैं, जिनमें प्रत्येक में 1,000 से अधिक कर्मचारी हैं. इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में सभी महिला-सीआरपीएफ टुकड़ी को कई मोटर साइकिलों पर मानव पिरामिड बनाकर साहसी एक्ट दिखाने की उम्मीद है. साल 2018 की परेड में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की एक महिला बाइकर्स टीम ने एक ऐसी ही शुरुआत की थी. 2015 में सेना, नौसेना और वायु सेना की टुकड़ियों की मार्च करने वाली महिलाओं ने राष्ट्रीय परेड में डेब्यू किया था.

परंपरा के अनुसार बीएसएफ और सेना की बाइक से चलने वाले डेयरडेविल्स हर साल अपने स्टंट दिखाकर गणतंत्र दिवस की परेड समाप्त करते हैं. इस साल सीआरपीएफ महिला कर्मियों को ये अवसर दिया गया है.