दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कोचीन हवाई अड्डे पर जब्त की 50 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा, एक युवक को गिरफ्तार
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने कोचीन हवाई अड्डे पर 50 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की है. इस सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. सीआईएसएफ के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने बुधवार को आईएएनएस को यह जानकारी दी. उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर को ही सीआईएसएफ ने इसी एअरपोर्ट पर तीन भारतीय नागरिकों के पास से करीब 38 लाख की विदेशी मुद्रा जब्त की थी.
नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (Central Industrial Security Force) ने बुधवार को कोचीन हवाई अड्डे (Cochin International Airport) पर 50 लाख रुपये की विदेशी मुद्रा जब्त की है. इस सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. सीआईएसएफ के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह (Hemendra Singh) ने बुधवार को आईएएनएस को यह जानकारी दी.
प्रवक्ता के मुताबिक, "गिरफ्तार युवक का नाम अजमल अब्दुलखदर है. अजमल कोच्चि का रहने वाला है. अजमल को विदेशी मुद्रा के साथ तब गिरफ्तार किया गया जब वो, कोचीन से दुबई जाने की जुगत में था." अजमल दुबई-एअर इंडिया की फ्लाइट से जाने की कोशिश कर रहा था. अजमल के पास से सीआईएसएफ को ओमान और सऊदी के रियाल, अरब अमीरात के दिरहम, कुवैत और बहरीन के दीनार और ब्रिटेन के पौंड मिले हैं.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एअरपोर्ट पर पांच लाख डॉलर की तस्करी के आरोप में पांच विदेशी गिरफ्तार
यह विदेशी मुद्रा, भारत की मुद्रा के रूप में करीब 50 लाख है. अजमल को जब्त मुद्रा के साथ कस्टम टीम के हवाले कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर को ही सीआईएसएफ ने इसी एअरपोर्ट पर तीन भारतीय नागरिकों के पास से करीब 38 लाख की विदेशी मुद्रा जब्त की थी.