दिल्ली में CAA समर्थकों और विरोधियों के बीच हिंसक झड़प, गोकुलपुरी में डीसीपी घायल- हेड कांस्टेबल की मौत
गोकुलपुरी में वाहनों में तोड़फोड़ (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के गोकुलपुरी (Gokulpuri) इलाके में सोमवार को फिर हुए हिंसक प्रदर्शन में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई है. जबकि दो समूहों के बीच झड़प के दौरान डीसीपी अमित शर्मा (Amit Sharma) घायल हो गए है. यह खूनी झड़प नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में सीएए समर्थक और विरोधियों के बीच हुई है. फिलहाल इलाकें में तनावपूर्ण माहौल है. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात किया गया है और धारा 144 लगाई गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक गोकुलपुरी इलाके में सोमवार को नागरिकता कानून के समर्थक और विरोधी गुटों के बीच झड़प के बाद तनाव पैदा हो गया. इस दौरान उद्रवियों ने सार्वजनिक संपत्ति को जमकर नुकसान पहुंचाया. कई गाड़ियां फूंक दी. इस बीच यहां गोली चलने की भी खबर है. प्रदर्शनकारियों ने एक-दूसरे पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बलप्रयोग किया. बताया जा रहा है कि इस हिंसा में आज सुबह से अब तक 35 सुरक्षाकर्मी घायल हुए है. जबकि नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के दस जिलों में धारा 144 लगाया गया है. CAA: दिल्ली में फिर भड़की हिंसा, सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री और LG से लगाई गुहार- हालात तनावपूर्ण

कई मेट्रो स्टेशन बंद-

पूर्वी रेंज के दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि आसपास के क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस स्थिति की निगरानी कर रही है. हिंसा के दौरान सुरक्षा बलों पर पथराव के बाद पर्याप्त पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा कुछ जगहों पर हालात बिगड़ते देख सीआरपीएफ की टीम को भी तैनात किया गया है.

सीएए के समर्थक और विरोधी गुटों के बीच झड़प रविवार को भी पत्थरबाजी हुई थी. सीएए समर्थक समूहों ने मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन और मौजपुर चौक पर रैली की थी, जबकि सीएए विरोधी प्रदर्शनकारियों ने कबीर नगर और जाफराबाद क्षेत्र में अपना विरोध जताया था.