दिल्ली में 'AAP' को मिला नया दफ्तर, पता होगा, बंगला नंबर-1, रविशंकर शुक्ला लेन; HC के आदेश के बाद केंद्र सरकार ने किया अलॉट- VIDEO

आम आदमी पार्टी के लिए खुशखबरी है. दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, केंद्र सरकार ने रविशंकर शुक्ला लेन का बंगला नंबर 1 आम आमदी पार्टी को (AAP) को आवंटित कर दिया है. अब आप का नया पता यही होगा और इसी दफ्तर से पार्टी के पूरे काम काज चलेंगे

AAP office New Address - ANi

AAP office New Address: आम आदमी पार्टी के लिए खुशखबरी है. दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के बाद, केंद्र सरकार ने रविशंकर शुक्ला लेन (Ravi Shankar Shukla Lane)

का बंगला नंबर 1 आम आमदी पार्टी को (AAP) को आवंटित कर दिया है. अब आप का नया पता यही होगा और इसी दफ्तर से पार्टी के पूरे काम काज चलेंगे. यह भी पढ़े: Name Change: राष्ट्रपति भवन के ‘दरबार हॉल’ और ‘अशोक हॉल’ का नाम बदलकर ‘गणतंत्र मंडप’ और ‘अशोक मंडप’ किया गया

फिलहाल पार्टी का मुख्यालय 206, राउज़ एवेन्यू, नई दिल्ली में है. लेकिन AAP का दफ्तर अभी जिस जगह पर है, उस जगह पर राउज एवेन्यू कोर्ट का एक्सटेंशन होना है. इसलिए पार्टी को यह दफ्तर खाली करने के लिए कहा गया था. नए बगले को लेकर आम आदमी पार्टी हाई कोर्ट गई थी. कोर्ट ने केंद्र सरकार को निर्देश दिए गए थे कि सेंट्रल दिल्ली में उनको कार्यालय आवंटित किया जाए. जिस आदेश के बाद केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी को रविशंकर शुक्ला लेन के पास दफ़्तर आवंटित किया.

आप को मिला नया दफ्तर:

आम आदमी पार्टी  नए दफ्तर आवंटित होने के बाद जल्द से जल्द पुराने बंगले को खाली करना होगा. उसके लिए आम आदमी पार्टी को 10 अगस्त तक की डेडलाइन दी गई है.  यानी आम को 15 दिन में पुराने आफिस को खाली करके नए ऑफिस में  शिफ्ट होना पड़ेगा

Share Now

\