दिल्ली में गर्मी का प्रचंड रूप! कई इलाकों में 45 डिग्री के करीब तापमान; अगले 3 दिन हीटवेव का अलर्ट

दिल्लीवालों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत झुलसाने वाली गर्मी एक साथ हुई है. सोमवार को राजधानी के कई इलाकों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है.

Representational Image | PTI

Delhi Weather: दिल्लीवालों के लिए इस सप्ताह की शुरुआत झुलसाने वाली गर्मी एक साथ हुई है. सोमवार को राजधानी के कई इलाकों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अगले तीन दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. सोमवार को राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में दर्ज किए गए तापमान ने यह साफ कर दिया कि शहर भीषण गर्मी की चपेट में है और बुरी तरह झुलस रहा है. सफदरजंग में तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस, पलम में 44.3 डिग्री, लोधी रोड पर 43.3 डिग्री, रिज एरिया में 44.9 डिग्री और आया नगर में सबसे ज्यादा 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिल्ली में 49 डिग्री सेल्सियस जैसी गर्मी महसूस की गई, मौसम विभाग ने जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’

ये आंकड़े रविवार की तुलना में 1 से 2 डिग्री अधिक हैं, जो राजधानी में गर्मी के प्रकोप को और गंभीर बना रहे हैं.

लगातार दूसरे दिन 40 डिग्री पार

8 जून को पहली बार इस सीजन में तापमान ने 40 डिग्री का आंकड़ा पार किया था. इसके बाद सोमवार को लगातार दूसरे दिन राजधानी में पारा 40 डिग्री से ऊपर रहा. यह गर्मी अब लू (हीटवेव) का रूप ले चुकी है, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

अभी और बढ़ेगी गर्मी

मौसम विभाग ने गुरुवार तक दिल्ली में तापमान 44 से 45 डिग्री के बीच बने रहने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि शाम और रात में भी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है, क्योंकि हवाओं में नमी बेहद कम है. हालांकि, गुरुवार के बाद बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे राजधानी को कुछ हद तक राहत मिल सकती है.

रविवार को भी दिल्ली का मौसम बेहद गर्म रहा और लोगों को तेज धूप और तपिश का सामना करना पड़ा. राजधानी के प्रमुख इलाकों में रविवार तापमान इस प्रकार दर्ज किया गया: सफदरजंग में 42.1 डिग्री सेल्सियस, पलम में 42.6 डिग्री, लोधी रोड पर 42.3 डिग्री, रिज एरिया में 42.9 डिग्री और आया नगर में सबसे अधिक 44.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो पूरे शहर में सबसे गर्म स्थान रहा.

क्या करें इस भीषण गर्मी में?

कब मिलेगी राहत?

दिल्ली में अगले तीन दिनों तक झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार 12 जून से मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है. दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में 12 से 14 जून तक आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार 12 जून से मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है. दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में 12 से 14 जून तक आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को दिया 188 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग और फोबे लिचफील्ड ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Vande Bharat Sleeper Launched: पीएम मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- ‘मां काली की धरती को मां कामाख्या की भूमि से जोड़ रही यह ट्रेन’

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Streaming: दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\