Delhi Bomb Threats: दिल्ली के कई सरकारी अस्पतालों समेत IGI एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन जारी

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर धमकी भरे ईमेल आए हैं. जिसको लेकर पूरे राजधानी में हड़कंप मच गई है. इस बार स्कूलों की बजाय दिल्ली के कुछ अस्पतालों और एयरपोर्ट को उड़ाए जाने की धमकी दी गई है.

(Photo Credits ANI)

Delhi Bomb Threats: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर धमकी भरे ईमेल आए हैं. जिसको लेकर पूरे राजधानी में हड़कंप मच गई है. इस बार स्कूलों की बजाय दिल्ली के कुछ अस्पतालों और एयरपोर्ट को  उड़ाए जाने की धमकी दी गई है. धमकी भरा यह ईमेल रविवार को दोपहर करीब तीन बजे के बाद मिला. जिन अस्पतालों को धमकी भरे ई मेल आएं हैं. वे दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल और दादा देव, डीडीयू और जीटीबी अस्पताल हैं. धमकी भरा ईमेल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी मिली. जिस मेल में एयरपोर्ट को उड़ाने की बात कहीं गई है.

फिलहाल मौके पर बम और डॉग स्क्वायड टीमें मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है. सर्च ऑपरेशन को लेकर अस्पताल से मरीजों को खाली कराया जा रहा है. वहीं  इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी अफरा-तफरी का माहौल हैं. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सवार करने वाले यात्री डरे हुए है. यह भी पढ़े: Delhi Hospital Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों के बाद अब बुराड़ी और संजय गांधी अस्पताल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

दिल्ली के कई अस्पतालों को मिली बम की धमकी:

देखें वीडियो:

दिल्ली एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी:

बता दें कि इसके पहले इसी महीने 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 100 स्कूलों को बम से उड़ाए जाने की धमकी मिली थी. जिसके बाद पूरे दिल्ली में हड़कंप मच गया था. हालांकि सर्च ऑपरेशन के बाद कुछ संदिग्ध नहीं पाया गया.

Share Now

\