दिल्ली के जनकपुरी एरिया के एक फोर स्टार होटल में खाने को लेकर होटल मैनेजमेंट और बरातियों के बीच हाथापाई की खबर सामने आ रही है. जी हां बताया जा रहा है कि इस दौरान बरातियों ने गुस्से में आकर होटल में सामानों के साथ भी तोड़फोड़ किए. बरातियों का आरोप है कि होटल की ओर से बरातियों को ठंडा डिनर परोसा गया, और साथ ही होटल के स्टाफ ने बरातियों से बद्दतमीजी भी की. इससे बराती भड़क उठे, वहीं बरातियों पर आरोप है कि उन्होंने होटल के कई कर्मचारियों को पीटा.
घटना के बाद होटल मैनेजमेंट की ओर से इस बारे में पुलिस को कॉल की गई. मौके पर पुलिस के पहुंचने तक मामला शांत हो चुका था. मगर, पुलिस ने माहौल खराब करने के आरोप में तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है. जनकपुरी थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत दी गई है, लेकिन दोनों पार्टियों में से कोई भी एफआईआर दर्ज कराने को तैयार नहीं है. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: मध्यप्रदेश में प्रेमी जोड़े के साथ पहले की मारपीट, फिर कपड़े उतरवाकर बनाया अश्लील वीडियो
पुलिस का कहना है कि घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है, जब 300 से अधिक लोग खाना खा चुके थे वहीं फंक्शन की वजह से करीब 100 लोग खाना खाने को बचे हुए थे. बताया जा रहा है कि होटल मैनेजमेंट को इस बारे में बताया गया था कि 80 से 100 लोगों ने खाना नहीं खाया है. इनके लिए अलग से और अच्छा खाने का इंतजाम करके रखना था. लेकिन होटल मैनेजमेंट की ओर से ठंडा खाना परोस दिया गया.
बरातियों ने इसकी कई बार शिकायत भी की लेकिन आरोप है कि उनकी किसी ने नहीं सुनी. इसके बाद लोग भड़कने शुरू हो गए कि जब उन्होंने पूरा पेमेंट दिया है तो फिर वह ठंडा और बेकार खाना क्यों खाएं. आरोप है कि इसी दौरान होटल की ओर से किसी ने कुछ बरातियों से बद्दतमीजी भी की. इसके बाद लोग भड़क उठे और उन्होंने वहां क्रॉकरी तोड़नी शुरू कर दी. साथ ही होटल के कुछ कर्मचारियों की पिटाई भी की.