नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने 'कोल्डरिफ' नाम के एक खांसी के सिरप की बिक्री, खरीद और वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. एक सरकारी जांच में इस सिरप को "घटिया क्वालिटी" का पाया गया है, जो इंसानी सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.
शुक्रवार को जारी एक सरकारी आदेश के मुताबिक, 'कोल्डरिफ' सिरप के एक बैच की जांच की गई. यह सिरप तमिलनाडु की कंपनी 'स्रेसन फार्मास्युटिकल मैन्युफैक्चरर' द्वारा मई 2025 में बनाया गया था. जांच में पता चला कि इसमें डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (Diethylene Glycol) नाम का एक जहरीला केमिकल मिला हुआ है.
रिपोर्ट के अनुसार, सिरप में इस केमिकल की मात्रा 46.28% (w/v) पाई गई, जो बहुत ही खतरनाक स्तर है. डाइएथिलीन ग्लाइकॉल एक जहरीला पदार्थ है, जिसके सेवन से किडनी फेलियर, नर्वस सिस्टम को नुकसान और यहां तक कि मौत भी हो सकती है.
सरकार की सख्त हिदायत
इस खतरनाक मिलावट का पता चलने के बाद, सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है. आदेश में सभी दवा विक्रेताओं, स्टॉकिस्टों और वितरकों को निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत इस सिरप की बिक्री और खरीद बंद कर दें.
आम जनता के लिए सलाह
सरकार ने आम लोगों को भी सलाह दी है कि अगर उनके पास 'कोल्डरिफ' कफ सिरप है, तो वे इसका इस्तेमाल बिल्कुल न करें. इसे सेहत के लिए एक गंभीर खतरा बताया गया है. सरकार ने सभी से अपील की है कि वे इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं ताकि किसी की जान खतरे में न पड़े. यह एडवाइजरी जनहित में जारी की गई है.













QuickLY