Attack on Kejriwal: दिल्ली में पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश, पुलिस ने शख्स को हिरासत में लिया; VIDEO
(Photo Credits ANI)

Attack on Kejriwal:  आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली में एक पदयात्रा के दौरान लिक्विड फेंककर हमला करने की कोशिश की गई. यह हमला दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में पदयात्रा के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की गई है. हालांकि व्यक्ति केजरीवाल पर हमला करता. इससे पहले सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए गए शख्स का नाम अशोक झा है.

अरविंद केजरीवाल पर हमला करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अरविंद केजरीवाल पदयात्रा में चल रहे हैं. इसी बीच वह अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश किया. लेकिन लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटने के बाद सुरक्षाकर्मियों के हवला कर दिया. यह भी पढ़े: Delhi MCD Election: निकाय चुनाव का ऐलान न होने पर अरविंद केजरीवाल ने बोला हमला, कहा- भाजपा के दबाव में आया चुनाव आयोग

अरविंद केजरीवाल पर हमला:

जान से मारने की कोशिश की गई:  सौरभ भारद्वाज 

घटना के बाद आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह हमला उनके लोगों द्वारा किया गया है. वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि उनके ऊपर हमला कर   जिंदा जलाने की कोशिश की गई है.

 केजरीवाल पर इससे पहले भी हो चूका है हमला:

बताना चाहेंगे कि यह पहली बार नहीं है. जब केजरीवाल पर हमला हुआ. बल्कि इससे पहले कई बार दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला हो चूका है.