नई दिल्ली. देश में वैश्विक कोरोना (Coronavirus Pandemic) महामारी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. कोरोना को लेकर जो हालात हैं उसके मद्देनजर इतना तो तय है कि इससे जल्द राहत देशवासियों को नहीं मिलने वाली है.कोरोना के कारण ही देश में लॉकडाउन 5.0 (Lockdown 5.0) चल रहा है. हालांकि उसे केंद्र सरकार ने अनलॉक 1 (Unlock 1) नाम दिया है. साथ ही आर्थिक मोर्चे पर हो रहे नुकसान को ध्यान में रखकर कई तरह ही छूट दी है. इसी बीच राजधानी दिल्ली (Delhi) से खबर है कि बस सेवा फिर से शुरू होने के चलते लोग अपने मूल स्थान जाने के लिए आनंद विहार बस स्टैंड (Anand Vihar Bus Terminal) पहुंचे हैं. इस दौरान उन्हें पहले सैनिटाइज किया जाता है और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही बसों में बैठाया जा रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार दिल्ली में बस सेवा फिर से शुरू होने पर लोग अपने-अपने मूल स्थान पर जाने के लिए आनंद विहार बस स्टैंड पहुंचे. एक बस कंडक्टर ने बताया कि हम सबको पहले सैनिटाइज करते हैं उसके बाद सबकी थर्मल स्क्रीनिंग करते हैं जिसका भी रेड आ जाता है हम उसे बस में नहीं बैठाते. बस में हम 30 सवारी बैठा रहे हैं. यह भी पढ़ें-Unlock 1: सीएम केजरीवाल के ऐलान के बाद आज से दिल्ली बॉर्डर सील, सिर्फ पास वालों को मिलेगी एंट्री
ANI का ट्वीट-
दिल्ली: बस सेवा फिर से शुरू होने पर लोग अपने-अपने मूल स्थान पर जाने के लिए आनंद विहार बस स्टैंड पहुंचे।एक बस कंडक्टर ने बताया,'हम सबको पहले सैनिटाइज करते हैं उसके बाद सबकी थर्मल स्क्रीनिंग करते हैं जिसका भी रेड आ जाता है हम उसे बस में नहीं बैठाते।हमारी गाड़ी में 30सवारी बैठी है।' pic.twitter.com/ZazPaWTbF0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 4, 2020
ज्ञात हो कि देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी बुधवार सुबह तक के आंकड़े की मानें तो देश में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 7 हजार 615 हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 1 हजार 497 सक्रिय केस हैं. अब तक कोरोना के प्रकोप से 5 हजार 815 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही अच्छी खबर यह है कि देश में 1 लाख 302 लोग अस्पताल में इलाज के दौरान ठीक हुए हैं.