एयर होस्टेस आत्महत्या मामला: सुसराल वालों को दिल्ली उच्च न्यायालय ने दी अंतरिम सुरक्षा
(Photo Credit: Facebook/Annisia Batra)

नई दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को एक एयर होस्टेस के ससुराल पक्ष के लोगों को गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान कर दी. एयर होस्टेस की दक्षिणी दिल्ली के अपने ऊपर की मंजिल पर स्थित घर से गिरकर मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने पिछले सप्ताह एयर होस्टेस अनीसिया बत्रा के पति मंयक सिंघवी को गिरफ्तार किया था. न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने मयंक सिंघवी के परिजनों आर.एस. सिंघवी और उनकी पत्नी सुषमा सिंघवी को दो अगस्त तक की अंतरिम सुरक्षा प्रदान कर दी है. मामले की अगली सुनवाई भी इसी दिन होगी.

अदालत ने पुलिस से अग्रिम जमानत की मांग करने वाली सिंघवी दंपत्ति की याचिका पर स्टेटस रिपोर्ट भी दाखिल करने को कहा है. अनीसिया बत्रा के परिवार ने आरोप लगाया है कि यह मामला हत्या का है जबकि पुलिस ने 15 जुलाई को आत्महत्या का मामला दर्ज किया है.

39 वर्षीय अनीसिया 13 जुलाई को हौज खास स्थित पंचशील पार्क में अपने घर की छत से गिरी थीं. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि फरवरी 2016 में विवाह होने के बाद से ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था.