Delhi Air Quality After Diwali: दिवाली के बाद खतरनाक हुई दिल्ली में हवा की गुणवत्ता
दिल्ली की हवा (Photo: ANI)

नई दिल्ली, 5 नवंबर: दिवाली की रात लोगों द्वारा पटाखे फोड़ने के कुछ घंटों बाद शुक्रवार सुबह पूर्वी दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ने 600 अंकों का आंकड़ा पार कर लिया. दिल्ली-एनसीआर की हवा खतरनाक स्तर तक पहुंच गई है. सफर के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार शाम को वायु गुणवत्ता की पहले से ही गंभीर स्थिति में थी और रात 9 बजे पीएम 2.5, 467 पर व पीएम 10, 631 पर पहुंचा गया. दिवाली पर प्रतिबंध को दरकिनार कर दिल्ली में जलाये गए पटाखे, वायु गुणवत्ता ''गंभीर'' श्रेणी में

सुबह-सुबह मध्यम कोहरा था. हवा की गुणवत्ता में दिन में ज्यादा सुधार होने की संभावना नहीं है. सुबह 9 बजे, नोएडा के सेक्टर 116 और सेक्टर 62 में एक्यूआई क्रमश: 920 और 904 था, गाजियाबाद के वसुंधरा में 617 था. विश्व गुणवत्ता सूचकांक परियोजना, एक गैर-लाभकारी संगठन के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली के पटपड़गंज और श्रीनिवासपुरी में क्रमश: एक्यूआई 897 और 699 था. सीपीसीबी के अनुसार, सुबह 8 बजे, दिल्ली के अशोक विहार में एक्यूआई 464, चांदनी चौक (371), द्वारका (472), मंदिर मार्ग (466), आईजीआई एयरपोर्ट (458), लोधी रोड (459) और नॉर्थ कैंपस (453) था.

मौसम विज्ञान एजेंसियों ने गुरुवार और शुक्रवार के लिए 500 से अधिक एक्यूआई की भविष्यवाणी की थी. हालांकि, किसी भी स्टेशन ने 500 का आंकड़ा नहीं छुआ. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.