8 साल की बच्ची की गवाही से नानी पहुंची सलाखों के पीछे, करतूतें जानकर आपके भी रोगंटे खड़े हो जाएंगे

देश की राजधानी से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक नानी ने अपनी ही पोतियों को जहर देकर मारने की साजिश की. नानी ने अपनी 2 पोतियों को जहर दिया, खुशकिस्मती से दोनों में से एक बच्ची बच गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credit- File Photo)

देश की राजधानी दिल्ली से एक बेहद ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक नानी ने अपनी ही पोतियों को जहर देकर मारने की साजिश की. नानी ने अपनी 2 पोतियों को जहर दिया, खुशकिस्मती से दोनों में से एक बच्ची बच गई. इस बच्ची ने अपनी नानी की काली करतूतों को सबके सामने रखा. बच्ची के खुलासे के बाद 68 वर्षीय उसकी नानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके बाद अदालत ने नानी को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मिली जानकारी के अनुसार 'महिला ने अपनी पोतियों को ऐल्युमिनियम फॉस्फाइड टैबलेट दिय, जो 5 साल की बच्ची के लिए जानलेवा साबित हुई.

अदालत ने इस महिला पर हत्या और हत्या की कोशिश के आरोप तय किए हैं. महिला को IPC की धारा (302) के तहत आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. इसके अलावा दूसरी बच्ची की हत्या की कोशिश में में IPC की धारा 307 के तहत दोषी करार देते हुए 7 साल की सजा और एक हजार का जुर्माना लगाया गया है.

पहले पिता पर लगा था आरोप 

इस मामले में पहले बच्चियों के पिता पर केस चला था, लेकिन बेकसूर साबित होने के बाद उन्हें बरी कर दिया गया. इसके बाद कोर्ट ने बच्चियों की नानी को समन भेजा. कोर्ट ने नानी पर पोती के मर्डर का आरोप लगाया. यह मामला 1 साल पुराना है. बच्चियों की नानी पर आरोप है कि महिला ने बच्चियों से वो गोलियां खाने को कहा था. बच्चियां अपनी मां के साथ नानी के साथ रहती थीं और उनका पिता यूपी में रहता था. दोनों बहनों में से बड़ी बहन मुस्कान की जान बच गई. शुरुआत में बच्ची ने अपने पिता का नाम लिया था लेकिन बाद में उसने बताया कि नानी ने धमकियां देकर गोली खाने के लए फोर्स किया था. सच्चाई की जांच करने पर भी पता चला कि पति-पत्नी दोनों अलग रहते थे, जिसका कारण कुछ विवाद था.

यह भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर ठगी करने वाला दूल्हा गिरफ्तार, अब तक 21 लड़कियों को बना चुका है शिकार

पोती ने बताया नानी का सच 

मुस्कान ने कोर्ट को बताया कि 'मैं नानी से प्यार नहीं करती उन्होंने हमें जहर दिया.' बच्ची के बयान के मुताबिक उसकी नानी नूर जहां ने दोनों बहनों को कुछ खाने को दिया था. नानी ने रुखसाना से कहा कि वह दवा खाए और अपनी बहन को भी खिलाए, जो काले रंग की थी. नानी ने कहा था कि वह एक टैबलट खाए और एक बहन को खिलाए. मुस्कान ने बताया कि उसे खाते ही बहन के नुंह से झाग निकलने लगा. विसरा के फरेंसिक ऐनालिसिस में भी ऐल्युमिनियम फॉस्फाइड के अंश मिले. सरकारी वकील ने कहा कि पिता को फंसाने के लिए मां और नानी बच्चियों को धमकियां दे रहे थे.

Share Now

\