दिल्ली: CRPF के 68 और जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए, अब तक 127 संक्रमित
इस बटालियन में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 122 हो गई है और CRPF में COVID-19 के मामलों की संख्या 127 है, जिनमें से 1 जवान ठीक हो चुका है और 1 की मौत हो गई है.
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच 68 और जवानों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. सभी जवान पूर्वी दिल्ली में एक बटालियन के कैंप से जुड़े हैं. इस बटालियन में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 122 हो गई है और CRPF में COVID-19 के मामलों की संख्या 127 है, जिनमें से 1 जवान ठीक हो चुका है और 1 की मौत हो गई है. सीआरपीएफ की 31 बटालियन के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इकराम हुसैन की कोरोना के कारण 28 अप्रैल को मौत हो गई थी. इकराम ने उपचार के दौरान सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया था.
कोरोना वायरस संक्रमण लॉकडाउन और तमाम उपायों के बावजूद तेजी से फैलता जा रहा है. कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगता नहीं दिख रहा. स्थिति को देखते हुए केंद्र सरकार ने 3 मई को समाप्त हो रहा लॉकडाउन 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: बारामुला के रामपुर सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में दो जवान शहीद, 2 घायल.
122 जवान कोरोना पॉजिटिव-
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 37 हजार के पार पर पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 1,218 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 37,336 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,293 नए मामले सामने आए हैं और 71 लोगों की मौत हुई है. 24 घंटे में अब तक सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 9951 मरीज ठीक को चुके हैं.
कोरोना संकट को देखते हुए देश में लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है. देश में कोरोना वायरस के प्रसार को देखते हुए लॉकडाउन को फिर से बढ़ाकर 4 मई से 17 मई तक कर दिया गया है. केंद्र सरकार शुक्रवार को तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा की है. गृह मंत्रालय ने बताया है कि चार मई से अगले दो हफ्तों तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा.