जम्मू-कश्मीर: बारामुला के रामपुर सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग में दो जवान शहीद, 2 घायल
भारतीय सेना के जवान (Photo Credit- PTI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बारामुला जिले के रामपुर सेक्टर (Rampur sector) में पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से की गई गोलीबारी में दो सैनिक शहीद हो गए जबकि तीन सैनिक और चार आम नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को निकट के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को पाकिस्तान ने बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा के पास भारी गोलीबारी की. पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन करते हुए बारामूला के रामपुर सेक्टर को निशाना बनाया जा रहा है. पाक की ओर से की गई फायरिंग में चार सैनिक घायल हो गए थे. इन्हें तुरंत ही पास के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, हालांकि शुक्रवार देर शाम इलाज के दौरान दो जवानों ने दम तोड़ दिया. इन जवानों के नाम हवलदार गोकर्ण सिंह हैं और नायक शंकर एस पी हैं.

पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में चरुंडा, बटग्रान, हथलंगा, मोथल, सहूरा, सिलिकोट, बालाकोट, नाम्बला और गरकोट जैसे गांव चपेट में आए. पुलिस का कहना है कि नागरिक इलाकों में पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग से लोग दशहत में आ गए. यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ के किरनी सेक्टर में LoC के पास की भारी गोलीबारी. 

दो जवान शहीद-

पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग का असर उरी शहर तक दिखा. यहां शेल और छर्रे एसडीएम ऑफिस तक देखे गए. उरी के एसडीएम रियाज अहमद मलिक ने भी फायरिंग में घायलों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि तीन लोगों की हालत गंभीर है और उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पाकिस्तान की ओर से लगातार नियंत्रण रेखा और बॉर्डर एरिया पर गोलीबारी की जा रही है. आए दिन पाक सेना सीजफायर का उल्लंघन कर रही है. भारतीय सुरक्षाबल पाक को मुहंतोड़ जवाब दे रहे हैं. पाकिस्तान लगातार घुसपैठ की कोशिशों में भी लगा है. भारतीय सेना मुस्तैदी से पाक की हर कोशिश को नाकाम करने में जुटी है.