इंसानियत शर्मसार: दिल्ली में भूख की वजह से 3 बच्चियों की गई जान, पिता लापता
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मंडावली के एक घर में तीन नाबालिग बहनें मृत पायी गयीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का संकेत है कि उनकी मौत भुखमरी से हुई है. पुलिस को खबर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि तीनों बहनों को काफी समय से पौष्टिक खाना नहीं मिला था, जिससे वे काफी कमजोर हो गई थीं. वहीं, लड़कियों का पिता लापता है. भुखमरी की नौबत आने पर वह कई दिनों से नौकरी तलाश रहा था. वहीं, दिल्ली सरकार ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने बताया कि लड़कियों के शवों पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं.

बता दें कि मंगलवार दोपहर तीन लड़कियों को जिनकी उम्र दो, चार और आठ साल थी, उनके एक कमरे के घर पर उनके पड़ोसियों ने बेहोशी की अवस्था में पाया. यह परिवार कुछ दिन पहले ही यहां रहने आया था. पुलिस ने कहा, "उनकी मां मानसिक रूप से स्थिर नहीं है और उनका पिता मंगलवार शाम से लापता है." मां पड़ोसियों की मदद से तीनों लड़कियों को लालबहादुर शास्त्री अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मामले की जानकारी मिलने के बाद फारेंसिक टीम ने घर का दौरा भी किया, जहां उन्‍हें कुछ दवाओं की बोतलें तथा दवाइयां मिली थी. बताया जा रहा है कि बच्चियों का पिता मजदूरी करता है.