Delhi Murder: दिल्ली में फिर चाकूबाजी; मंडोली इलाके में 25 वर्षीय व्यक्ति की चार लोगों ने की हत्या
राजधानी में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. दिल्ली में मंडोली इलाके में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या के बाद तीन लोगों को पकड़ा गया है.
नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है. दिल्ली में मंडोली इलाके में एक शख्स की चाकू मारकर हत्या के बाद तीन लोगों को पकड़ा गया है. कथित हत्यारों ने सलमान नाम के 25 वर्षीय व्यक्ति को लूटने की कोशिश की और जब उसने विरोध किया, तो उन्होंने उसे चाकू मारकर हत्या कर दी और 500 रुपये कैश के साथ उसका फोन भी चुरा लिया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि मामले में एक अन्य आरोपी, जो नाबालिग है, अभी भी फरार है और इस संबंध में जांच चल रही है. G20 Summit: 8-10 सितंबर तक ऑनलाइन डिलीवरी सर्विस पर रोक, क्लाउड किचन रहेंगे बंद; लोगों के आने-जाने पर ये है नियम.
मामला 31 अगस्त की रात का है. दिल्ली में रहने वाले यूपी के बुलंदशहर के सलमान (25) की तीन नाबालिग समेत चार लोगों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी. मृतक मीत नगर फाटक, ज्योति नगर के पास पानी की रेडी लगाता था. 31 अगस्त की रात करीब साढ़े 10 बजे उसकी मां से बात हुई थी. इसके बाद उससे संपर्क नहीं हो सका.
तीन आरोपी गिरफ्तार
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 31 अगस्त की रात में अभिषेक ठाकुर और उसके तीन अन्य साथियों ने सलमान को मंडोली में शमशान घाट के पास एक सुनसान जगह पर रोक लिया. उन्होंने उसे लूटने की कोशिश की. जब उसने विरोध किया तो एक आरोपी ने सलमान को पीछे से पकड़ लिया, अभिषेक ठाकुर ने उस पर कई बार चाकू से वार किया.
आरोपियों ने सलमान से उसका फोन और लगभग 500 रुपये लुटे और मौके से भाग गए. हत्या करने के बाद आरोपी ऑटो लेकर नरेला पहुंचे. यहां वे एक रिश्तेदार के घर सो गए. अभिषेक ठाकुर ने लूटा गया फोन एक अनजान खरीदार को अगले दिन 1600 रुपये में बेच दिया. फिलहाल पुलिस एक अन्य नाबालिग आरोपी की तलाश कर रही है.