Delhi: शराब के लिये पैसा न देने पर 22 साल के बेटे ने की मां की चाकू घोंपकर हत्या, पुलिस ने किया अरेस्ट
कहते है दुनिया में मां का प्यार सबसे ऊपर होता है. लेकिन देश की राजधानी दिल्ली की एक वारदात ने इस पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के खजुरी खास (Khajoori Khas) इलाके में शराब खरीदने के लिए जब मां ने पैसे नहीं दिए तो बेटे ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली: कहते है दुनिया में मां का प्यार सबसे ऊपर होता है. लेकिन देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) की एक वारदात ने इस पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का काम किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के खजुरी खास (Khajoori Khas) इलाके में शराब खरीदने के लिए जब मां ने पैसे नहीं दिए तो बेटे ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिसकर्मी ने शराबी पिता की कार से बच्चों को बचाया
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक खजुरी खास इलाके में रहने वाला 22 वर्षीय व्यक्ति शराब खरीदने के लिए अपनी मां से पैसे मांग रहा था, जब मां ने पैसे देने से मना किया तो बेटे ने चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
बीते 13 फरवरी को महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शराब खरीदने के लिये पैसा नहीं देने पर 22 साल के एक युवक ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे शहर के वागले एस्टेट इलाके में पीड़ित के घर पर यह घटना हुयी.
वागले एस्टेट पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपी के बड़े भाई (23) ने उसे पैसे देने से मना कर दिया, इससे क्रोधित होकर उसने भारी पत्थर से उसके सिर पर वार कर दिया. उन्होंने बताया कि इस घटना में पीड़ित की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आरोपी घर से भाग गया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.