- दिल्ली: अमेरिका के 2 सिख एनजीओ टीकरी बॉर्डर पर किसानों को शौचालय, गीजर और टेंट दान किया है. एस पी सिंह खालसा, होशियारपुर समन्वयक, सिख पंचायत फ्रेमोंट कैलिफ़ोर्निया कहते हैं, "विरोध स्थलों पर बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण, हमने 200 पोर्टेबल शौचालय और गीजर दान करने का फैसला किया है.' कड़ाके की ठंड और बुनियादी सुविधाओं के अभाव के कारण लोग और संघठन आगे आकर किसानों का समर्थन कर रहे हैं और उन्हें रोजाना जरूरत की चीजें दे रहे हैं.
बता दें कि कुछ दिनों पहले मुक्तसर के एक एनजीओ ने टिकरी सीमा पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के लिए चार वाशिंग मशीन दान किए हैं. एनजीओ के सदस्यों ने कहा कि दो मशीनें एनआरआई भारतीयों द्वारा प्रायोजित थीं. इस बीच मलोट उपखंड के आलमवाला गांव से एक युवा मंजीत सिंह अपने घोड़े पर बैठकर दिल्ली के लिए रवाना हुए. उन्होंने कहा, “यह मेरे विरोध का तरीका है. इसका मतलब यह नहीं है कि यदि किसी के पास ट्रैक्टर-ट्रेलर नहीं है, तो वह विरोध स्थलों पर नहीं आ सकता है." यह भी पढ़ें: Farmers Protest: किसानों के समर्थन में सिंघू सीमा पर मुफ्त में टैटू बना रहे हैं पंजाब के आर्टिस्ट
देखें ट्वीट:
Delhi: 2 US-based Sikh NGOs donate toilets, geysers & tents to farmers at Tikri border.
"Due to lack of basic facilities at protest sites, we've decided to donate 200 portable toilets & geysers," says S P Singh Khalsa, Hoshiarpur Coordinator, Sikh Panchayat Fremont California pic.twitter.com/seQqwwD9SV
— ANI (@ANI) December 20, 2020
बता दें कि किसान पिछले 25 दिन से केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन किसान बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान कई संगठन और पॉलिटिकल पार्टियां उनके सपोर्ट में खुलकर आयीं हैं.