दिल्ली: विदेशी की रिहाई के बदले 2 करोड़ वसूलने के मामले में 2 गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने विदेशी का अपहरण करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बुल्गारिया मूल के पीड़ित को सकुशल रिहा करा लिया गया है. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की रिहाई के लिए अपहरणकर्ताओं ने फोन पर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी.

गिरफ्तार (Photo Credits: Pixabay)

दिल्ली पुलिस ने विदेशी का अपहरण करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बुल्गारिया मूल के पीड़ित को सकुशल रिहा करा लिया गया है. पुलिस ने बताया कि व्यक्ति की रिहाई के लिए अपहरणकर्ताओं ने फोन पर दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. पकड़े गए अपहरणकर्ताओं के कब्जे से हथियार भी मिले हैं. आईएएनएस को यह जानकारी रविवार को द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एंटो अल्फांसो ने दी.

डीसीपी के मुताबिक, "अपहरणकर्ताओं ने विदेशी का अपहरण किया था। पीड़ित सुरक्षित है. अपहरणकर्ताओं को दबोचने के लिए पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी भी हुई."

डीसीपी ने आईएएनएस को बताया, "पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से हथियारों के साथ-साथ नकदी और एक कार भी जब्त की है. आगे की जांच जारी है."

Share Now

\