नई दिल्ली: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) इस साल दशहरे के मौके पर फ्रांस की राजधानी पेरिस में शस्त्र पूजा करेंगे. दरअसल रक्षामंत्री इस दशहरे के मौके पर पेरिस में रहेंगे क्योंकि वह आठ अक्तूबर को फ्रांस में पहला राफेल विमान प्राप्त करने के लिए जाने वाले हैं. इसी मौके पर राजनाथ सिंह पेरिस में शस्त्र पूजा करेंगे. 8 अक्टूबर को ही वायुसेना दिवस भी है, इसी कारण राजनाथ सिंह पहले राफेल फाइटर जेट के साथ शस्त्र पूजा करेंगे. दशहरे के दिन शस्त्र पूजा की परंपरा है. रक्षामंत्री इस परंपरा को विदेश में भी कायम रखेंगे. बता दें कि राजनाथ सिंह जब गृहमंत्री थे तब भी वे हर साल शस्त्र पूजा करते आए हैं. पिछले साल राजनाथ सिंह ने बीएसएफ के जवानों के साथ बीकानेर में शस्त्र पूजा की थी.
रक्षामंत्री की शस्त्र पूजा को लेकर रक्षा अधिकारियों ने बताया, "रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हर साल दशहरे के अवसर पर शस्त्र पूजा करते रहे हैं. इस बार वे फ्रांस में रहेंगे और वे वहां भी इस परंपरा को जारी रखेंगे." इस मौके पर रक्षामंत्री फ्रांस में सबसे पहले राफेल फाइटर जेट में एक उड़ान भरेंगे. इसी दिन राजनाथ सिंह बोर्डिओक्स के पास मेरिनैक में राफेल जेट रिसीव करेंगे. राफेल फाइटर जेट को भारतीय जरूरतों के मुताबिक बदला गया है. इन बदलावों की कीमत करीब 1 बिलियन यूरो है. पेरिस में रक्षामंत्री के साथ चीफ ऑफ एयर स्टाफ एयर मार्शल एचएस अरोड़ा भी होंगे.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह फ्रांस में करेंगे शस्त्र पूजन-
Defence Minister Rajnath Singh to perform ‘Shastra Pooja’ (worship of weapons) in Paris on #Dussehra. He is going to France to receive the #Rafale aircraft, on October 8. (file pics) pic.twitter.com/bKRGQL0ldI
— ANI (@ANI) October 6, 2019
राफेल को लेकर नए एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया कह चुके हैं कि राफेल का शामिल होना देश और वायुसेना के लिए महत्वपूर्ण है. एयर चीफ मार्शल ने कहा था राफेल की तकनीक हमारे लिए गेम चेंजर होगी. पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा था राफेल के कारण भारत चीन और पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा. एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने आगे कहा कि मौजूदा हालत की चुनौतियों से निपटने के लिए वायुसेना पूरी तरह तैयार है. हम पहले भी तैयार थे और अब बालकोट जैसी एयरस्ट्राइक की जरूरत पड़ने पर वायुसेना ज्यादा तैयार है.