बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन और स्कवॉड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल की 601 सिग्नल यूनिट को IAF चीफ करेंगे सम्मानित
विंग कमांडर अभिनंदन और स्कवॉड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल (Photo Credit-IANS/ ANI)

बालाकोट एयर स्ट्राइक के हीरो रहे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान (Wing Commander Abhinandan Varthaman) को भारतीय वायुसेना चीफ एयर मार्शल आरकेएस भदौरिया (Air Chief Marshal RKS Bhadauria) सम्मानित करेंगे. विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की 51 स्क्वाड्रन को यह सम्मान 27 फरवरी को बालाकोट एयर स्‍ट्राइक के बाद पाकिस्‍तानी विमानों के हमले को विफल करने के लिए दिया जाएगा. पाकिस्तानी एफ-16 को खदेड़ने के लिए 51 स्क्वाड्रन को यूनिट प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा. उनकी तरफ से यह अवॉर्ड कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन सतीश पवार लेंगे. इसके अलावा बालाकोट एयरस्ट्राइक को अंजाम देने वाले 9 स्क्वाड्रन को भी सम्मानित किया जाएगा, और यूनिट प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. इस स्क्वाड्रन के ही मिराज 2000 लड़ाकू विमानों ने 'ऑपरेशन बंदर' को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था.

भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर बालाकोट एयर स्ट्राइक के नायकों को सम्मानित किया जाएगा.  विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के अलावा बालाकोट एयरस्ट्राइक और पाकिस्तान के हवाई हमलों को नाकाम करने वाली स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल (Squadron Leader Minty Agarwal) की 601 सिग्नल यूनिट को भी यूनिट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- बालाकोट एयर स्ट्राइक का वीडियो जारी: देखें कैसे Indian Air Force ने आतंकी ठिकानों को किया था नेस्तनाबूद.

बालाकोट एयर स्ट्राइक के नायकों को सम्मान-

एयरफोर्स डे के दिन होने वाली परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान बालाकोट मिशन के नाम और ऑपरेशन के बारे में भी जानकारी दी गई. जानकारी के मुताबिक ग्वालियर से 1500 किलोमीटर दूर बालाकोट एयर स्ट्राइक अपने आप में पहला ऐसा मिशन था जिसमें मिशन के दौरान हवा में ही रिफ्यूलिंग की गई थी. मिशन में इजरायली स्पाइस बम का इस्तेमाल किया गया था इसलिए स्पाइस मिशन नाम दिया गया. इस पूरे आपरेशन में कोड वर्ड स्पाइस यूज किया गया था. मिराज स्पाइस बम लेकर जा रहा था इसलिए कोड स्पाइस रखा गया.