रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) गुरुवार को स्वदेशी लड़ाकू विमान 'तेजस' (Tejas) में उड़ान भरेंगे. रक्षामंत्री दो दिन के दौरे के लिए बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. दो सीटों वाले स्वदेश निर्मित इस लड़ाकू विमान में रक्षा मंत्री बेंगलुरु के सुलूर एयर फोर्स स्टेशन से उड़ान भरेंगे. बेंगलुरु के सुलूर एयर फोर्स स्टेशन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उड़ान की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 3 साल पहले तेजस को वायु सेना में शामिल किया गया था. अब तेजस का अपग्रेड वर्जन भी आने वाला है. तेजस हल्का लड़ाकू विमान है, इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है.
दिसंबर 2017 में भारतीय वायुसेना द्वारा 83 तेजस विमानों के लिए प्रस्ताव (RFP) जारी किया गया था. उल्लेखनीय है कि 83 तेजस विमानों में से 10 दो सीट वाले होंगे और भारतीय वायुसेना इन विमानों का इस्तेमाल अपने पायलटों के प्रशिक्षण के लिए करेगी. इस सिंगल-इंजन फाइटर के शामिल होने से भारतीय वायुसेना को मिग-21 बाइसन विमान को बदलने की अनुमति मिल जाएगी.
राजनाथ सिंह आज 'तेजस' में भरेंगें उड़ान-
Defence Minister Rajnath Singh in flying suit before his flight in the indigenous Light Combat Aircraft (LCA) Tejas, in Bengaluru today. He is the first ever Defence Minister who will be flying in the indigenous LCA. pic.twitter.com/q4vEB6z5mL
— ANI (@ANI) September 19, 2019
यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में आज ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के कारण कई स्कूल बंद, आवाजाही में हो सकती है परेशानी.