मुंबई: आईसीआईसीआई बैंक और वीडियोकॉन लोन मामले में आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक की पूर्व एमडी व सीईओ चंदा कोचर (Chanda Kochar) के पति दीपक कोचर (Deepak Kochar) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था. फिलहाल वे ईडी की हिरासत में हैं. दीपक कोचर के बारे में खबर है कि वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने उन्हें दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया.
वीडियोकॉन के निदेशक वेणुगोपाल धूत, उनकी कंपनियों (वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड) के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पिछले साल ईडी द्वारा धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) का मामला दर्ज किया गया था. इसके साथ ही ईडी ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की थी. उस कार्रवाई के लगभग एक साल बाद अब ईडी ने दीपक कोचर को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया. यह भी पढ़े: ICICI Bank-Videocon Loan Case: आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व MD चंदा कोचर के पति दीपक कोचर को ED ने किया गिरफ्तार
चंदा कोचर के पति दीपक कोचर कोरोना संक्रमित:
Deepak Kochhar, arrested in connection with ICICI Bank-Videocon Case, tests positive for #COVID19; admitted at AIIMS, Delhi. (File photo) pic.twitter.com/MamdBIbsRx
— ANI (@ANI) September 14, 2020
दीपक कोचर फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में हैं. गिरफ्तारी के बाद उन्हें स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत अदालत में पेश किया गया था. कोर्ट में पेशी के बाद अदालत ने उन्हें 19 सितंबर तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया. (इनपुट आईएएनएस)