गोंदिया, महाराष्ट्र: पिछले कुछ दिनों में सांप के काटने की कई घटनाएं सामने आई है. इनमें से कुछ लोग तो सर्पमित्र भी थे. लेकिन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक युवक को जहरीले सांप के साथ स्टंट करना भारी पड़ गया. इस दौरान ये शख्स ने सांप को हाथ से पकड़कर रखा था और गांव के लोगों के सामने ये उसका प्रदर्शन कर रहा था और इसी दौरान इस जहरीले सांप ने इसको काट लिया. गंभीर हालत में इस युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन इसे बचाया नहीं जा सकता और इसकी दर्दनाक मौत हो गई.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @News18lokmat नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: सांपों को पकड़कर लोगों की जान बचानेवाले वैशाली के सर्पमित्र जेपी यादव की मौत, रेस्क्यू करने के दौरान सांप ने डंसा, घटना का वीडियो आया सामने
सांप ने युवक को डंसा
Gondia: स्टंटबाजी नडली! विषारी कोब्रा सापाशी खेळत बसला, तरुणाचा तडफडून मृत्यू, भयावह प्रकार कॅमेऱ्यात कैद pic.twitter.com/eXFqLCS00m
— News18Lokmat (@News18lokmat) July 11, 2025
सांप के काटने से मौत
जानकारी के मुताबिक़ गोंदिया जिले के तिरोड़ा तहसील के घोगरा गांव में एक घर में सांप निकला था. जिसके बाद 30 साल का लक्की बागडे उसे पकड़ने के लिए गया. इसके बाद उसने सांप को पकड़ा और लोगों के सामने ही उसके साथ स्टंट करने लगा. इसी दौरान सांप ने उसके अंगूठे पर काट लिया. इस दौरान लोग उसको सांप को छोड़ देने के लिए कहते है, लेकिन वह किसी की नहीं सुनता.
इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के बाद लक्की को तुरंत तुमसर उपजिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया.हालत बिगड़ने पर उसे भंडारा जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.













QuickLY