Bihar: अनंत सिंह पर जानलेवा हमला, 60-70 राउंड फायरिंग; इस गैंग का नाम आया सामने
Firing On Anant Singh | PTI

पटना: बिहार के मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह पर जानलेवा हमला हुआ है. घटना मोकामा प्रखंड के नौरंगा-जलालपुर गांव की है. फायरिंग में कुख्यात अपराधी सोनू-मोनू गैंग का नाम सामने आ रहा है. यह घटना बाढ़ अनुमंडल के नौरंगा-जलालपुर गांव में हुई, जहां अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ गांव के दौरे पर गए थे. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गांव में एक घर पर ताला लगाए जाने की घटना को लेकर पूर्व विधायक वहां पहुंचे थे. इसी दौरान सोनू-मोनू गैंग के सदस्यों और उनके समर्थकों के बीच 60 से 70 राउंड तक फायरिंग हुई.

फायरिंग के दौरान अनंत सिंह बाल-बाल बच गए. पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं. घटना के बाद पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है, और बाढ़ डीएसपी राकेश कुमार वहां कैंप कर रहे हैं.

बाल-बाल बचे अनंत सिंह

बाढ़ डीएसपी, राकेश कुमार ने कहा, "मोकामा के नौरंगा गांव में गोलीबारी की घटना हुई है. गांव के लोगों के अनुसार गोलीबारी में पूर्व विधायक (अनंत कुमार सिंह) और उनके समर्थक शामिल हैं. हालांकि, हम अभी भी उन लोगों की पहचान कर रहे हैं जो इस घटना में शामिल हैं. मामले की जांच जारी है.

कौन हैं अनंत सिंह

अनंत सिंह, जिन्हें "छोटे सरकार" के नाम से भी जाना जाता है, बिहार की राजनीति और आपराधिक मामलों में बड़ा नाम है. वे मोकामा के विधायक रह चुके हैं. अपराध जगत में भी उनका नाम सुर्ख़ियों में रह चुका है. उनके ऊपर कई विवादित मामले और आपराधिक आरोप भी लग चुके हैं।