डरो मत कहने वालों भागो मत... राहुल गांधी के रायबरेली से लड़ने पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार पश्चिम बंगाल के बर्धमान में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने राज्य की टीएमसी सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

PM Modi | ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार पश्चिम बंगाल के बर्धमान में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने राज्य की टीएमसी सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि वो कहते हैं डरो मत, मैं कहता हूं भागो मत. पीएम मोदी ने कहा, लोकसभा चुनाव का परिणाम स्पष्ट है. INDI गठबंधन वालों की लड़ाई बस इतनी है कि विपक्ष में जो दल जीतकर आएंगे, उनमें सबसे बड़ा दल कौन बनें. PM Modi Ayodhya Visit: 5 मई को अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, रामलला के दर्शन के बाद करेंगे रोड शो.

राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी ने कहा कि वो (राहुल गांधी) कहते हैं कि डरो मत और मैं डरो मत कहने वालों को कहता हूं कि भागो मत. पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस पहले से ही अमेठी से चुनाव लड़ने से डर रही है. अमेठी छोड़कर रायबरेली भाग गए. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि उन्होंने पहले कहा था कि राहुल गांधी वायनाड के अलावा कोई नई सीट ढूंढ रहे हैं.

पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा, "इस चुनाव का परिणाम स्पष्ट है. किसी भी जनमत सर्वेक्षण की आवश्यकता नहीं है. मैंने पहले भी कहा था, 'शहजादा' (राहुल गांधी) वायनाड से भी हारेंगे. और इसलिए दूसरी सीट की तलाश करेंगे.”

विपक्ष पर निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "ये चुनाव देश के चुनाव हैं. ये पूरे देश के लिए सरकार चुनने का अवसर है...TMC तो पूरे देश में 15 सीट भी जीत नहीं सकती. क्या TMC 15 सीट लेकर सरकार बना सकती है? कांग्रेस भी पूरे देश में कितना ही जोर लगा दे इस बार अर्धशतक करना मुश्किल है. 50 सीट पाने के लिए भी वे मुश्किल में हैं...इस चुनाव में साफ है कि अगर कोई सरकार बना सकता है, तो वो सिर्फ और सिर्फ BJP-NDA की सरकार ही बनेगी."

NDA 400 पार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "अभी तो बहस बस इतनी है कि NDA 400 पार होगा या नहीं होगा. हमारे विरोधी कहते हैं कि 400 पार नहीं होगा. लेकिन जो लोग मैदान में काम कर रहे हैं, वो कहते हैं कि बिल्कुल 400 पार करेगा. INDI गठबंधन वालों की लड़ाई बस इस बात के लिए है कि लोकसभा में विपक्ष में जो दल जीतकर आएंगे, उनमें सबसे बड़ा दल कौन बनें.

मोदी को ज्यादा MP इसलिए चाहिए, ताकि वो हर संसदीय क्षेत्र को आगे बढ़ा सके. आज देश में कनेक्टिविटी, इंफ्रास्ट्रक्चर, गांव, गरीब, किसान और महिलाओं से जुड़े कितने काम हो रहे हैं. अगर आपके यहां BJP-NDA के सांसद होंगे तो और तेजी से विकास होगा."

Share Now

\