रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई, माओवादियों ने पुलिस के वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया, इसमें 11 जवान शहीद हुए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस दल गश्ती पर निकला था, तभी उसकी माओवादियों से मुठभेड़ हो गई, इस दौरान माओवादियों ने आईईडी के जरिए पुलिस के वाहन को उड़ा दिया, इस मुठभेड़ में 11 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं इस मुठभेड़ में नक्सली भी घायल हुए हैं. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, IED विस्फोट में 10 पुलिसकर्मी शहीद.
दंतेवाड़ा में नक्सली हमले की सूचना के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली.
गृह मंत्री ने दिया मदद का भरोसा
Union Home Minister Amit Shah speaks with Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel over the naxal attack that claimed lives of 10 DRG (District Reserve Guard) personnel and one driver, in Dantewada.
(file pics) pic.twitter.com/tP55CSj5qu
— ANI (@ANI) April 26, 2023
जानकारी के मुताबिक बारिश के चलते कई पुलिस जवान फंस गए थे, जिन्हें लेने के लिए पुलिस का दल वाहन से गया हुआ था और इसी दौरान माओवादियों से उनकी मुठभेड़ हो गई.
मुख्यमंत्री बघेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और कहा, दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है.
उन्होंने आगे कहा, हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दुख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.