भोपाल: मध्य प्रदेश में आरोपियों के हौसले बुलंद है. इसी का नतीजा है की मध्य प्रदेश के इंदौर में एक 21 साल की लड़की पर दिन दहाड़ें केमिकल से हमला किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम सोनू है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. खबरों की मानें तो आरोपी सोनू लड़की का दोस्त है जिसने उसको पहले मिलने के लिए बुलाया और बाद में चेहरे पर केमिकल फेंका.
पीड़ित लड़की पॉपुलर रियलिटी शो डांस इंडिया डांस और इंडिया गॉट टैलेंट में भाग ले चुकी है. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लड़की खड़ी है. अचानक से पीछे से सोनू आता है और उस पर कुछ डाल कर भाग जाता है.
इंदौर पुलिस कह रही है कि लड़की पर एसिड नहीं, बल्कि एक केमिकल डाला गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. दरअसल पहले आशंका जताई जा रही थी की पीड़िता पर तेजाब से हमला किया गया है.
डॉक्टरों के मुताबिक लड़की के चेहरे पर केमिकल हमलें के निशान नहीं पड़ेंगे लेकिन आंख में खतरनाक केमिकल जाने से उसकी कॉर्निया को नुकसान पहुचा है और आंशिक तौर पर आंखों की रोशनी चली गई है.
गौरतलब है कि मई महीने में सुप्रीम कोर्ट ने एसिड अटैक के मामलों मे मुआवजा राशि सात लाख रुपए करने का आदेश दिया था. इस रकम को नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (एनएलएसए) ने तय किया था.