दलाई लामा ने जनरल रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया
दलाई लामा (Photo Credits: Wikimedia Commons)

धर्मशाला, 9 दिसम्बर : तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने गुरुवार को एक घातक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनके साथ यात्रा कर रहे अन्य लोगों के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने एक बयान में कहा, "मैं जनरल और उनके साथियों के लिए प्रार्थना करता हूं और इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों के परिवारों के सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं."

आध्यात्मिक नेता ने एक बयान में कहा, "मैं राष्ट्र की सेवा में जनरल रावत के लंबे समय तक योगदान को सलाम करता हूं." यह भी पढ़ें : Helicopter Accident: सीडीएस रावत और उनकी पत्नी तथा तीन अन्य के शवों की पहचान हुई

बुधवार को नीलगिरी के कैटरी में भारतीय वायु सेना का एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 12 रक्षा कर्मियों का निधन हो गया.