Mumbai Shocker: पहले दोस्ती करता था और फिर ब्लैकमेल, युवक के मोबाइल से मिले 13 हजार AI से बनाएं हुए अश्लील फोटो, दहिसर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से लड़कियों की अश्लील तस्वीरें बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर ब्लैकमेल करता था. जांच में पुलिस को उसके मोबाइल से करीब 13,500 अश्लील तस्वीरें मिली हैं.दहिसर इलाके की एक युवती ने शिकायत दर्ज करवाई कि एक युवक ने इंस्टाग्राम पर दोस्ती की और फिर न्यूड वीडियो कॉल के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया. जब युवती ने मना किया, तो उसने एआई की मदद से उसकी अश्लील तस्वीरें बनाईं और फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स से उन्हें पोस्ट किया.पुलिस ने फेसबुक, इंस्टाग्राम और गूगल से आरोपी के फर्जी अकाउंट्स की जानकारी ली.. आईपी एड्रेस ट्रैक करके आरोपी की पहचान की गई और उसे कर्नाटक के बेल्लारी जिले से गिरफ्तार किया गया.

आरोपी की पहचान शुभम कुमार मनोजप्रसाद सिंह (25) के रूप में हुई है, जो एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करता था.ये भी पढ़े:Mumbai Shocker: 26 साल तक पड़ोसी से बलात्कार कर उसे ब्लैकमेल करता रहा 65 वर्षीय व्यक्ति; गिरफ्तार

AI टूल्स से तैयार करता था फेक फोटो

आरोपी दिल्ली से कंप्यूटर का प्रशिक्षण ले चुका है. वह लड़कियों के अकाउंट्स से उनकी सामान्य तस्वीरें निकालता था, फिर AI सॉफ्टवेयर से उन्हें अश्लील बनाता था. वह खुद के भी आकर्षक AI फोटो बनाकर इंस्टाग्राम व फेसबुक पर लड़कियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था.

मोबाइल से मिले 13,500 फोटो

पुलिस के अनुसार, आरोपी के फोन में 13,500 अश्लील फोटो मिले हैं. साथ ही 100 से ज्यादा फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स भी बरामद हुई हैं, जिनमें लड़कियों के नाम से अकाउंट बनाए गए थे. वह फिलहाल 50 से ज्यादा लड़कियों से लगातार संपर्क में था.मुंबई पुलिस ने बताया कि यह मामला केवल एक शिकायत तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कई और लड़कियां शिकार हो सकती हैं. पुलिस ने ऐसी सभी लड़कियों से आगे आकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की है.