आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहां गुब्बारे में भरने के लिए केमिकल से गैस बनाते समय सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया. इस दौरान गुब्बारे बेचनेवाला लक्ष्मण सिंह कई दूर जाकर गिरा तो वही उसकी साइकिल भी दूर जाकर गिरी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गैस सिलेंडर के ब्लास्ट में तीन लोग घायल हो गए है.
बताया जा रहा है की ये धमाका इतना तेज था की कई दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इस घटना के बाद घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: आगरा में ट्रक ने मारी बाइक सवारों को टक्कर, रोकने की बजाएं कई दूर तक घसीटा, दोनों युवकों ने लटककर बचाई खुद की जान, वीडियो देखकर कांप उठें लोग
आगरा में गुब्बारे के सिलेंडर में गैस बनाते समय ब्लास्ट
आगरा (उत्तर प्रदेश) में लाइव खतरनाक हादसा देखिए।
गलियों में घूम-घूम कर बच्चों के मनोरंजन के लिए गुब्बारे भरने वाला सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और इसकी लाइव सीसीटीवी फुटेज सामने आई है।
घटना थाना एत्माउदौला क्षेत्र के अग्रसेनपुरम में हुई है। pic.twitter.com/dNPzVICZKN
— Madan Mohan Soni (आगरा वासी) (@madanjournalist) January 12, 2025
हादसे के बाद बस्ती में अफरा तफरी का माहौल
बताया जा रहा है की अग्रसेनपुरम में ये हादसा हुआ है. ये काफी घनी बस्ती है. इस घटना के बाद काफी देर तक आसपास अफरा तफरी का माहौल रहा. वीडियो में दिखाई दे रहा है गुब्बारे वाले ने एक घर के सामने साइकिल खड़ी की और सिलेंडर में वह पानी डालने लगा और इसी दौरान ये ब्लास्ट हुआ. इस घटना के बाद सिलेंडर से घायल शख्स खून में लथपथ जमीन पर पड़ा हुआ था.जिस समय हादसा हुआ, उस समय सलीम खान नाम के शख्स घर के बाहर धूप में खड़े थे.
वह बाल-बाल बच गए. जानकारी के मुताबिक़ हाथरस के सहपऊ निवासी लक्ष्मण सिंह महावीर नगर में किराये पर रहते हैं. गुब्बारों में गैस भरकर परिवार का पालन करते हैं.रविवार दोपहर को वो साइकिल पर गैस का सिलिंडर लेकर गुब्बारे बेचने निकले थे. वह अग्रसेनपुरम में पहुंचकर हैदर अली के घर के बाहर गली में साइकिल खड़ी कर सिलेंडर में केमिकल डाल रहे थे, जिससे गैस तैयार हो जाए. इसी दौरान ये ब्लास्ट हो गया.
घर के पास दो लोग भी हुए घायल
गुब्बारे वाले समेत इस दौरान जिस घर के सामने ये हादसा हुआ, वहां पर भी इस ब्लास्ट से दो लोग घायल हुए है. इस घटना के बाद घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया है. बताया जा रहा है की गुब्बारे वाले की हालत गंभीर है. इस हादसे में घर में बैठी महिला और उनकी बहु घायल हुई है.