चक्रवात तूफान 'वायु' (Cyclone Vayu) गुजरात को नुकसान पहुंचाए बिना ओमान की ओर बढ़ गया है. इससे गुजरात का खतरा जरूर टल गया है लेकिन इसका मौसमी परिस्थितियों पर बेहद प्रतिकूल असर पड़ा है. चक्रवात 'वायु' का सीधा असर अब मानसून पर पड़ेगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार को बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून अभी मुंबई (Mumbai) तट तक पहुंचने में एक हफ्ते का वक्त और लेगा.
बता दें कि भारत में इस साल मानसून पहले ही एक स प्ताह धीरे चल रहा है और अब चक्रवात 'वायु' के कारण मनसून को मुंबई तक पहुंचने में एक हफ्ता और लगेगा. ऐसे में राजधानी दिल्ली और उत्तर भारत को गर्मी का सितम और कुछ दिनों तक सहना पड़ेगा. यहां मानसून के लिए इंतजार और लंबा हो गया है.
IMD, Mumbai: #CycloneVayu to have an impact on the movement on the South West Monsoon, may take another seven days to reach Mumbai.
— ANI (@ANI) June 14, 2019
हालांकि इस दौरान मुंबई समेत अन्य जगहों पर प्री-मानसून बारिश हो सकती है. आमतौर पर मुंबई में दक्षिण-पश्चिम मानसून 10 जून तक दस्तक देता है, लेकिन इस बार मुंबईकर अब तक इंतजार कर रहे हैं और यह इंतजार और बढ़ गया है. बात दें, इस साल मानसून 7 दिन देरी से आया है, जिसके कारण अब तक 33 से 40 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है.