Cyclone Tauktae: अति-गंभीर चक्रवाती तूफान में बदला 'तौकते', गोवा में 2 की मौत, केरल और कर्नाटक में भी तबाही
तौकते की वजह से गोवा (Goa) में 2 लोगों की मौत हो गई. यहां अब तक 500 से ज्यादा पेड़ गिर चुके हैं. लगभग 100 बड़े घर और 100 छोटे घर क्षतिग्रस्त हो गए. कई सड़कें अवरूद्ध हैं.
पणजी: चक्रवाती तूफान तौकते (Tauktae) को लेकर कई राज्यों में अलर्ट जारी है. चक्रवात ‘तौकते’ विकराल रूप ले चुका है और इसने तबाही शुरू कर दी है. तौकते की वजह से गोवा (Goa) में 2 लोगों की मौत हो गई. यहां अब तक 500 से ज्यादा पेड़ गिर चुके हैं. लगभग 100 बड़े घर और 100 छोटे घर क्षतिग्रस्त हो गए. कई सड़कें अवरूद्ध हैं. राज्य में कई बिजली के खंभे उखड़ गए हैं, जिसके चलते कई हिस्सों में बिजली की सप्लाई की प्रभावित हुई हैं. कई पेड़ों के गिरने से सड़कों पर आवागमन प्रभावित हुआ है. Cyclone Tauktae: कोंकण, मुंबई के भागों में बहुत भारी बारिश की संभावना- IMD.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया, सभी रोड ब्लॉक हो चुके हैं. आपदा प्रबंधन की टीम लगी है. जो मौतें हुई हैं उनको मदद दी जाएगी. जिनके घरों को नुकसान हुआ है उन्हें भी मदद दी जाएगी. सीएम ने बताया कि चक्रवात से गोवा में बहुत नुकसान हुआ है.
गोवा में तबाही
चक्रवाती तूफान तौकते के कारण केरल के कई कई हिस्सों से जलभराव की खबरें आईं. राज्य में बारिश जारी है. अलाप्पुझा के कई हिस्सों में जलजमाव हुआ है. मनकोम्बु, थेक्केकारा, वेजपारा और पूवम के निचले इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया.
केरल में जलभराव
कर्नाटक के मंत्री शिवराम हेब्बारी ने बताया कि उत्तर कन्नड़ के 5 इलाकों में 71 घर, 76 मछली पकड़ने वाली नावें और 271 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं. एक व्यक्ति की मौत हुई है.
आईएमडी ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान तौकते के और तेज होने की संभावना है. 18 मई की सुबह के आसपास इसके पोरबंदर और महुवा (भावनगर जिला) के बीच गुजरात तट को पार करने की बहुत संभावना है. आईएमडी ने गुजरात और दमन एवं दीव के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी के मुताबिक तूफान ‘‘बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान’’ में तब्दील हो चुका है और यह आने वाले समय में और भयंकर रूप ले सकता है. गुजरात के तटों के पास चक्रवाती तूफान के पहुंचने पर बेहद तेज बारिश के साथ ही 175 किलामीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.